भोजपुर में मद्यनिषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई

संवाददाता: तारकेश्वर प्रसाद

भोजपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मद्यनिषेध विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिलाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा जिलेभर में लगातार छापेमारी एवं सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध भोजपुर श्री रजनीश के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है।

मद्यनिषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से अवैध विदेशी शराब की खेप दो वाहनों के माध्यम से पटना ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वाहन (निबंधन संख्या BR07GB-8804) को रोका गया। जांच के दौरान पिकअप के डाले में बने गुप्त तहखाने से 402.840 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही एक Hyundai i10 कार, जिसका निबंधन संख्या अंकित नहीं पाया गया, से 86.400 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई।

इस कार्रवाई में कुल 489.240 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई, जिसमें Royal Green Classic Blended Whisky 750 एमएल की 468 बोतलें, Royal Green Classic Blended Whisky 180 एमएल की 288 बोतलें तथा Officer’s Choice Original Whisky 180 एमएल की 480 बोतलें शामिल हैं। कुल मिलाकर 1236 पीस अवैध विदेशी शराब जप्त की गई, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य करीब 6 लाख रुपये आंका गया है।

मद्यनिषेध विभाग ने इस मामले में एक तस्कर गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गुड्डू कुमार, पिता मिथलेश राय, निवासी नया टोला बरियारपुर, वार्ड संख्या 12, थाना बख्तियारपुर, जिला पटना (बिहार) का रहने वाला है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।

छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ-साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे। टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी को नाकाम किया जा सका।

मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई और तेज की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button