विराट हिंदू सम्मेलन में साध्वी प्राची का हुंकार, बोलीं—हिंदू जगेगा तो विश्व जगेगा, धर्म की रक्षा के लिए एकजुटता जरूरी

Report By : राहुल मौर्य
मसवासी रामपुर : काशीपुर-बाजपुर मार्ग स्थित राधिका मैरिज हॉल के समीप मैदान में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन (Virat Hindu Sammelan) में प्रखर हिंदूवादी नेत्री डॉ. साध्वी प्राची ने अपने संबोधन के दौरान हिंदू समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि “जब-जब हिंदू जागा है, तब-तब समाधान हुआ है, लेकिन जब बटा है, तब कटा है।” उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकता (Unity) है और वर्तमान समय में इसे और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है।
डॉ. साध्वी प्राची ने कहा कि यदि हिंदू समाज संगठित (Organized) रहेगा, तो कोई भी शक्ति उसे कमजोर नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि आज के समय में धर्म और संस्कृति (Culture) को बचाने के लिए जागरूक और दृढ़ होना आवश्यक है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज की बहन-बेटियां लव जिहाद (Love Jihad) जैसी समस्याओं का सामना कर रही हैं, ऐसे में हर हिंदू परिवार में गीता (Gita) और रामायण (Ramayan) का होना जरूरी है और बच्चों को इन ग्रंथों की शिक्षा दी जानी चाहिए, ताकि उनमें संस्कार (Values) विकसित हो सकें।

अपने संबोधन में साध्वी प्राची ने अयोध्या (Ayodhya) में बने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह मंदिर 500 वर्षों के संघर्ष, तपस्या और त्याग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जब हिंदू समाज एकजुट हुआ, तब राम मंदिर का सपना साकार हुआ। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अयोध्या जाकर राम मंदिर के दर्शन अवश्य करें और अपनी सांस्कृतिक विरासत (Cultural Heritage) से जुड़ें।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मेरठ प्रांत के संपर्क प्रमुख विजय गोयल ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए परिवार व्यवस्था (Family System) को सुदृढ़ करना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ जैसे अवसरों पर वृक्षारोपण (Tree Plantation) किया जाना चाहिए और लगाए गए पौधों का संरक्षण भी जरूरी है। साथ ही उन्होंने जल संरक्षण (Water Conservation) और संसाधनों के सदुपयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार देना समाज निर्माण की नींव है।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता (Bharat Mata) के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन (Lamp Lighting) के साथ हुई, जिसे साध्वी प्राची ने संपन्न किया। इसके बाद विकास भारती स्कूल के छात्र-छात्राओं ने फौजियों की वेशभूषा में देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी और सरस्वती वंदना (Saraswati Vandana) के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की इस प्रस्तुति ने सम्मेलन में विशेष आकर्षण का केंद्र बनाया।
इस अवसर पर विकास भारती स्कूल के संचालक चौधरी संसार सिंह को साध्वी प्राची द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित (Honour) किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रघुवीर सिंह आर्य ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में चेतना (Awareness) जगाने का कार्य करते हैं और युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं।
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद (Prasad) वितरित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक बृजमोहन, जिला प्रचारक प्रमोद, विजय गोयल, रवि, गोपीचंद, नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल, निवर्तमान अध्यक्ष हरिओम मौर्य, दीप गोयल, डॉ. महेश मौर्य, विनय गुप्ता, संजीव कुमार वर्मा, महेंद्र मौर्य, परमिंदर मौर्य, बृजनंदन सागर, अनिल दिवाकर, विकास देवल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों लोग (Public Gathering) मौजूद रहे।
कुल मिलाकर, मसवासी में आयोजित यह विराट हिंदू सम्मेलन धार्मिक जागरूकता (Religious Awareness) और सामाजिक एकता का संदेश देने वाला साबित हुआ, जिसमें वक्ताओं ने हिंदू समाज को संगठित रहने और अपनी सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने का आह्वान किया।





