वैशाली में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती

वैशाली (बिहार), संवाददाता – मृत्युंजय कुमार:
भारत रत्न, संविधान निर्माता और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर वैशाली जिला में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। डॉ. अंबेडकर (Dr. B.R. Ambedkar) के विचारों और योगदान को याद करते हुए जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

सबसे पहले  जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को याद किया।

विशुनपुर बसंत पंचायत में शुरू हुआ “डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान”
हाजीपुर प्रखंड के विशुनपुर बसंत उर्फ शुभई पंचायत के जमालपुर टोला में का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा – ‘शिक्षा, बराबरी और न्याय के प्रतीक हैं डॉ. अंबेडकर’
इस अवसर पर जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा, “जब हम Education, Equality और Justice की बात करते हैं, तो उसके मूल में डॉ. अंबेडकर की दूरदर्शी सोच है। वे एक ऐसे महान चिंतक थे, जिन्होंने अपने जीवन को सामाजिक न्याय और समानता के लिए समर्पित कर दिया।”

उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे देश में डॉ. अंबेडकर की जयंती को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। वे Social Reformer, Law Expert, Economist, Multilingual Speaker और एक प्रखर लेखक भी थे। उनका जीवन संघर्षों की मिसाल है और आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे कई गणमान्य अतिथि
इस अवसर पर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, समाजसेवी अवधेश सिंह, अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, आपदा विभाग के अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button