इटावा डीएफसीसी फ्रेट कॉरीडोर की डाउन लाइन पर हुआ हादसा,50वर्षीय अधेड़ की हुई मौत*

शौच क्रिया के लिए जाते समय कर रहे थे रेल्वे ट्रैक पार

*डीएफसीसी फ्रेट कॉरीडोर की डाउन लाइन पर हुआ हादसा,50वर्षीय अधेड़ की हुई मौत*

शौच क्रिया के लिए जाते समय कर रहे थे रेल्वे ट्रैक पार

जसवंतनगर।बलरई थाना क्षेत्र के तिजोरा गाँव के रहने वाले 50वर्षीय शिवराज सिंह उर्फ सिराज पुत्र शहीद खां रेल्वे ट्रेक की तरफ शौच क्रिया करने के लिए गया हुआ था ट्रेक पार करते समय फ्रेट कॉरिडोर डीएफसीसी रेल्वे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली तो परिजन उसके शव को गाँव में घर पर ले आये उसके बाद ग्राम प्रधान प्रेमबाबू ने समझाया कि पोस्टमार्टम करा लो तो सही रहेगा प्रधान की बात मानकर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर उपनिरीक्षक सनत कुमार पहुँचे शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Related Articles

Back to top button