बिना अनुमति कोई अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़े : डीएम


सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में सभी कार्यालयों का नियमित रूप से करें निरीक्षण

समाहरणालय में 29 जुलाई को लगेगा राजस्व कैंप

असंतोषनक कार्य प्रदर्शन करने वाले सीओ होंगे दंडित

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने आज राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक के क्रम में बताया कि आगामी 29 जुलाई को समाहरणालय परिसर, हाजीपुर में कैंप लगाकर भूमि विवाद के मामलों को निपटाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक कोई भी पदाधिकारी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। वे अपने जिला मुख्यालय, अनुमंडल, अपने-अपने अंचल एवं प्रखंड में बने रहेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यालय कक्ष में 30 दिन का कार्य कैलेंडर और ” टू डू लिस्ट” बनाएं।
एसडीएम को निर्देश दिया गया कि वे डीसीएलआर, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय सहित अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे वीसी के माध्यम से अपने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के कार्य की समीक्षा करें और  रिपोर्ट दें।
उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया की सबसे खराब परफॉर्मेंस करने वाले तीन अंचलाधिकारियों को चिन्हित कर विभाग को प्रतिवेदित करें।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंचलवार लगान वसूली की समीक्षा में पाया गया की कई अंचलों द्वारा सिर्फ  लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक बहुत कम वसूली हुई है।
ऑनलाइन दाखिल खारिज मामले में टाइमलाइन के बाद गोरौल अंचल का 13.39% लंबित पाया गया।
इसी तरह परिमार्जन रिपोर्ट, आधार सीडिंग रिपोर्ट, एलपीसी रिपोर्ट, अतिक्रमण रिपोर्ट आदि का अंचलवार समीक्षा किया गया।
इसमें निर्देश दिया गया कि एक हफ्ताह के भीतर अपने प्रोग्रेस में अपेक्षित सुधार लाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एडीएम , एडीएम आपदा के साथ सभी एसडीएम,  डीसीएलआर, अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button