उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित

Report By : कर्मक्षेत्र टीवी डेस्क टीम
लखनऊ : उतरेटिया क्षेत्र में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (Akhil Bharatiya Udyog Vyapar Mandal) द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। यह आयोजन व्यापार मंडल कार्यालय ललित इलेक्ट्रिकल्स (Lalit Electricals Office) पर संपन्न हुआ, जहां ध्वजारोहण (Flag Hoisting) के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में व्यापारियों, पदाधिकारियों, पुलिस प्रशासन और मीडिया जगत से जुड़े लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखंड प्रताप शुक्ला (Akhanda Pratap Shukla), सब इंस्पेक्टर, एल्डेको चौकी, थाना पीजीआई (Sub Inspector, Eldeco Chowki, PGI Police Station) अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। उन्होंने राष्ट्रध्वज फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और संविधान (Constitution) के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान (National Anthem) के साथ देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।

ध्वजारोहण के पश्चात उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भव्य पत्रकार सम्मान समारोह (Journalist Felicitation Ceremony) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम भरोसे इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापक एवं समाजसेवी (Retired Teacher & Social Worker) मोतीलाल गुप्ता जी रहे। उन्होंने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र (Democracy) का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया की जिम्मेदारी समाज को जागरूक और सशक्त बनाना है।
सम्मान समारोह के दौरान लगभग 40 पत्रकारों (Journalists) को अंग वस्त्र, डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में प्रमुख रूप से विजय श्रीवास्तव, सरोज सिंह, शिवा मिश्रा, मुकेश त्रिवेदी, दत्त शास्त्री, अरुण श्रीवास्तव, करुणा शंकर दीक्षित, अरुण सिंह, आदित्य दीक्षित, आशीष द्विवेदी, संजय सिंह, विवेक सिंह, सुभाष, मुकुल सिंह, उमेश, वी.के. श्रीवास्तव, अशोक मिश्रा, मोहम्मद सलमान, आर.के. पाल, प्रदीप सिंह, देवेश पाल, दिव्यांशु त्रिपाठी, कनक श्रीवास्तव, भोमेंद्र शुक्ला, अनुराग तिवारी, आकाशदीप अवस्थी, चार्ली सिंह, पाल सिंह, मयंक शर्मा, डॉ. चंद्रभान सिंह, सर्वेश तिवारी सहित अनेक मीडिया बंधु शामिल रहे। सभी पत्रकारों ने सम्मान के लिए व्यापार मंडल का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सक्सेना (Lalit Saxena) ने कहा कि पत्रकार समाज और व्यापार जगत के बीच सेतु (Bridge) का कार्य करते हैं। वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू, महामंत्री चंदन गुप्ता, सचिव मेहताब, संरक्षक सतेंद्र प्रताप सिंह, भागीरथ साहू, रामकुमार साहू, वेद रतन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह, चंद्रेश यादव, संगठन मंत्री दिगंबर आशीष, संगठन मंत्री पिंटू कश्यप, शिव शंकर गुप्ता, पवन शर्मा, सोनू यादव, संतोष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा सहित महिला मंडल से पूजा श्रीवास्तव और सीमा कनौजिया भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु (Traders) भी उपस्थित रहे, जिससे आयोजन और भी गरिमामय बन गया। पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक सरोकार और सम्मान की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। उतरेटिया व्यापार मंडल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि मीडिया और समाज के बीच सकारात्मक संवाद को भी मजबूत करता है।





