गाजीपुर प्रेस क्लब में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया

संवाददाता: आसिफ अंसारी
यह कार्यक्रम प्रेस क्लब के कार्यालय टैगोर मार्केट, कचहरी, गाजीपुर में आयोजित किया गया, जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराकर संविधान और राष्ट्र के प्रति निष्ठा व्यक्त की गई। ध्वजारोहण के साथ उपस्थित पत्रकारों और सदस्यों ने तिरंगे को सलामी दी और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं साझा कीं।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक आशीष कुमार सिंह एवं मनीष मिश्रा, अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, महासचिव कृपा कृष्ण के.के., सचिव विनीत दुबे, कोषाध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा सहित के.के. राय, शिव प्रताप तिवारी, विक्की कुमार, अरुण, रजत, सोनू, अंजनी तिवारी, आसिफ रिजवान अंसारी तथा प्रेस क्लब के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान की महत्ता, लोकतंत्र की मजबूती में पत्रकारों की भूमिका और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं जिम्मेदार पत्रकारिता के दायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र की नींव सच और जनहित पर आधारित पत्रकारिता से ही मजबूत होती है।
सभी सदस्यों ने इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लिया तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सतत प्रयास करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारे का वातावरण देखने को मिला।
गणतंत्र दिवस समारोह पूरे अनुशासित और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जहां हर चेहरे पर देशभक्ति की भावना साफ झलकती रही। कार्यक्रम ने पत्रकारों को अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक सजग और प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा दी।





