आरा में इंडिया गठबंधन, समन्वय समिति भोजपुर की एकदिवसीय बैठक सम्पन्न, राजद जिलाध्यक्ष वीरबल यादव बने जिला संयोजक

रिपोर्ट: तारकेश्वर प्रसाद, आरा, बिहार
आरा: आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनज़र इंडिया गठबंधन की गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी कड़ी में भोजपुर जिले में इंडिया गठबंधन, समन्वय समिति की एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक राजद के जिलाध्यक्ष श्री वीरबल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों – राजद, कांग्रेस, भाकपा-माले, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी – के जिला स्तरीय अध्यक्षों, सचिवों और प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समन्वय समिति की रूपरेखा तय करना और संगठनात्मक मजबूती के लिए रणनीति बनाना था। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राजद के भोजपुर जिलाध्यक्ष श्री वीरबल यादव को इंडिया गठबंधन, समन्वय समिति भोजपुर का जिला संयोजक नियुक्त किया जाए। इस निर्णय पर सभी दलों ने सहमति जताई और श्री यादव के नेतृत्व और समन्वय क्षमता पर भरोसा जताया।
वीरबल यादव ने जताया आभार, तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प
नव नियुक्त संयोजक श्री वीरबल यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि गठबंधन के सभी दलों ने मुझ पर भरोसा जताया। पिछली बार भी मुझे यह ज़िम्मेदारी दी गई थी और हम सबने मिलकर भाजपा को हराकर आरा लोकसभा सीट जीती थी। अब एक बार फिर हम सब मिलकर बूथ स्तर तक समन्वय मजबूत करेंगे ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को करारी शिकस्त दी जा सके।”
उन्होंने आगे कहा, “इस बार भोजपुर की सातों विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत दिलाकर हम तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में पहला कदम यहीं से उठाएंगे। जनता बदलाव चाहती है और हम उस बदलाव की आवाज़ बनेंगे।”
बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव श्री जवाहर सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगा। “हमें गांव-गांव, टोला-टोला और बूथ-बूथ तक जाकर जनता को जागरूक करना है और एनडीए सरकार की विफलताओं को उजागर करना है,” उन्होंने कहा।
कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ. अमित द्विवेदी ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। “इंडिया गठबंधन ही राज्य को विकास और समावेशी राजनीति की राह पर ले जा सकता है। हम ज़मीनी स्तर पर गठबंधन के समन्वय को और मजबूत करेंगे।”
प्रखंड व बूथ स्तर तक बनेगी समन्वय समिति
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला समन्वय समिति की तर्ज पर प्रत्येक प्रखंड में भी समन्वय समितियों का गठन किया जाएगा, जिसे आगे चलकर बूथ स्तर तक विस्तारित किया जाएगा। इसका उद्देश्य चुनावी रणनीति को नीचे तक लागू करना और सभी घटक दलों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करना है।
बैठक में मौजूद प्रमुख नेता
बैठक में इंडिया गठबंधन के दर्जनों वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इनमें आरा के सांसद श्री सुदामा प्रसाद, अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन, पूर्व विधायक मनोज मंजिल, राजद प्रवक्ता आलोक रंजन, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अमित द्विवेदी, वीआईपी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बिंद, सीपीआई के उत्तम प्रसाद, सीपीएम के शिवकेश्वर राय, भाकपा माले के कॉ. चंद्रदीप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक राम, राजद के प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान, एकराम आलम सहित सभी दलों के प्रखंड अध्यक्ष और सचिव मौजूद रहे।
इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों में दिलराज प्रीतम, मंटू शर्मा, प्रो. सियाराम राय, शिव शंकर चौबे, मंटू साहनी, विजय ओझा, राजेश कुमार, राकेश त्रिपाठी, भोला खान, योगेंद्र महतो, राम छपीत राम, महेश प्रसाद, विष्णु ठाकुर, दीपक साहनी, रघुवर पासवान और नन्द जी की उपस्थिति ने बैठक को और महत्वपूर्ण बना दिया।