रामसनेहीघाट पुलिस ने वांछित चोर को किया गिरफ्तार

Report By: श्रवण कुमार यादव
बाराबंकी: थाना रामसनेहीघाट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस ने एक वांछित चोर को गिरफ्तार कर चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पकड़ा गया आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देश पर क्षेत्रीय थानों द्वारा लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में थाना रामसनेहीघाट की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए ग्राम मौथरी थाना सतरिख निवासी राजेश उर्फ भुइया पुत्र नौमीलाल को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से दो सीलिंग पंखे तथा एक अल्टीनेटर बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश उर्फ भुइया ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले रेकी करता था और फिर सुनसान स्थानों पर बने घरों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाता था। अभियुक्त ने खुलासा किया कि करीब डेढ़ माह पूर्व दिलौना मोड़ के पास एक मकान से वह पंखे और अन्य घरेलू सामान चोरी कर चुका है। इसके अलावा 6 जुलाई को भिटरिया बाईपास स्थित एनएच-27 के पेट्रोल पंप से अल्टीनेटर चुराने की वारदात को भी उसने स्वीकार किया।
रामसनेहीघाट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।