बी.पी.एन. इंटरनेशनल एकेडमी में तिरंगा फहराकर मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Report By: श्रवण कुमार यादव

बाराबंकी: देशभर में स्वतंत्रता दिवस की गूंज के बीच बाराबंकी जिले के रामनगर स्थित बी.पी.एन. इंटरनेशनल एकेडमी में 79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों में सराबोर था। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तिरंगे के फहराते ही “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे गूंजने लगे, जिससे वातावरण देशभक्ति की भावना से भर उठा।

विद्यालय के मैनेजर जगन्नाथ दास ने मुख्य अतिथि और अन्य आगंतुकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माल्यार्पण और वंदना से हुआ। मंच संचालन छात्रा सौम्या सिंह और छात्र दिव्यांश ने सधे हुए अंदाज़ में किया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कक्षा नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने “नन्हा मुन्ना रही हूं” गीत पर मनमोहक नृत्य कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद एलकेजी के बच्चों ने “सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा” और यूकेजी के बच्चों ने “आई लव माई इंडिया” पर रंगारंग प्रस्तुति दी। इसी क्रम में छात्रों ने “देश रंगीला”, “इंडिया वाले”, “जलियांवाला बाग ड्रामा”, “ऑपरेशन सिंदूर”, “जलवा जलवा” और “इतिहास का आईना” जैसे विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। हर प्रस्तुति ने देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों और बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन बोधायन दास, प्रिंसिपल सुगंध बाला सिंह, खड्ग राज सिंह, दीपक अवस्थी, औसाफ अली, निवेदिता बाजपेई, कीर्ति श्रीवास्तव, राहुल मिश्रा, अभिषेक निगम, समीक्षा श्रीवास्तव, रोली टंडन, सत्यम सिंह, भानु प्रताप सिंह, काजल निगम, गुलशन जहां, वंशिका यादव, दिव्या तिवारी, रामेश्वर श्रीवास्तव, अभिषेक भदौरिया, श्वेता द्विवेदी, सोनाली वर्मा, अर्चना सिंह, आशुतोष तिवारी, जितेंद्र शुक्ला, राजीव सिंह, लता पाठक, अभिषेक ओझा, श्वेता मिश्रा, गीता समेत पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button