जनपद गाजीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी अविनाश कुमार और एसपी डॉ. ईरज राजा ने सुनी जनता की फरियाद



ग़ाज़ीपुर जनपद में आज 18 अगस्त 2025 को प्रशासन और पुलिस की साझा पहल के तहत “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन तहसील जखनियाँ परिसर में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने स्वयं उपस्थित होकर आम जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जा सके। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीमों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि किसी भी शिकायत को हल्के में न लें और मौके पर जाकर एक निष्पक्ष तथा तत्पर समाधान उपलब्ध कराएँ। 

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने अपने संबोधन में जोर देते हुए कहा कि “पूरा पुलिस महकमा शिकायतों को गंभीरता से सुने, प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच में कोई शिथिलता न बरती जाए और हर शिकायत का समाधान गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ किया जाए।” 

एसपी महोदय ने यह भी निर्देशित किया कि जिन मामलों में उच्चाधिकारियों के स्तर पर कार्रवाई आवश्यक है, उनकी तुरंत रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। 

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जखनियाँ रवीश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय, तथा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों और समस्याओं का निस्तारण पूर्ण गंभीरता और निष्पक्षता के साथ किया जाएगा। 

सम्पूर्ण समाधान दिवस की यह पहल गाजीपुर प्रशासन के जनता दरबार और जन भागीदारी को सशक्त बनाने के प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। 

Akash Yadav

आकाश यादव पिछले 9 सालों से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने हिन्दी दैनिक अखबार अमरेश दर्पण से पत्रकारिता की शुरुआत की, इसके उपरांत टीवी मीडिया के ओर रुख मोड लिया, सबसे पहले सुदर्शन न्यूज, नेशन लाइव, ओके इंडिया, साधना एमपी/सीजी और बतौर लखनऊ ब्यूरो खबरें अभी तक न्यूज चैनल में कार्य करने के साथ सद्मार्ग साक्षी दैनिक अखबार में सहायक संपादक और कर्मक्षेत्र टीवी में बतौर संपादक कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button