गाजीपुर के सनबीम स्कूल में चाकूबाजी: 10वीं के छात्र की हत्या, तीन घायल, स्कूल परिसर में फैली दहशत



गाजीपुर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज इलाके में स्थित सनबीम पब्लिक स्कूल के परिसर में छात्रों के दो गुटों में हुई झड़प खूनी संघर्ष में बदल गई। चाकूबाजी की इस सनसनीखेज वारदात में 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र घायल हो गए हैं। इस घटना से पूरा जिला स्तब्ध है और स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र आदित्य वर्मा, मूल रूप से मोहम्मदाबाद क्षेत्र का निवासी था। वहीं घटना का आरोपी छात्र साहिल रावत (कक्षा 9वीं) बताया जा रहा है। बताया जाता है कि दोनों छात्रों के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जो सोमवार को तेज हो गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूल में पढ़ाई के दौरान अचानक दोनों छात्रों के बीच फिर से बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई से आगे बढ़कर चाकूबाजी तक पहुँच गया। आरोप है कि 9वीं के छात्र साहिल ने चाकू निकालकर आदित्य पर हमला कर दिया। 

इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य छात्र नमन और अभिनव जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो वे भी हमले की चपेट में आकर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल आदित्य को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि साहिल समेत घायल छात्र नमन और अभिनव को इलाज के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुँची और हालात को काबू करने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकठ्ठा कर मामले की गहन तफ्तीश शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद स्कूल प्रबंधन और प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार स्कूल परिसर में छात्रों के पास घातक हथियार कैसे पहुँचे? 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने पूरे स्कूल स्टाफ व छात्रों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग और अभिभावक दहशत में हैं और यह मांग कर रहे हैं कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएँ। 

इस वारदात ने न केवल स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बढ़ती छात्र हिंसा और सुरक्षा की अनदेखी ने बच्चों के भविष्य को कितना बड़ा खतरा पैदा कर दिया है। 

Akash Yadav

आकाश यादव पिछले 9 सालों से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने हिन्दी दैनिक अखबार अमरेश दर्पण से पत्रकारिता की शुरुआत की, इसके उपरांत टीवी मीडिया के ओर रुख मोड लिया, सबसे पहले सुदर्शन न्यूज, नेशन लाइव, ओके इंडिया, साधना एमपी/सीजी और बतौर लखनऊ ब्यूरो खबरें अभी तक न्यूज चैनल में कार्य करने के साथ सद्मार्ग साक्षी दैनिक अखबार में सहायक संपादक और कर्मक्षेत्र टीवी में बतौर संपादक कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button