मां आरण्य देवी मंदिर परिसर में भव्य भंडारा संपन्न

Report By: तारकेश्वर प्रसाद
आरा: शहर के प्रसिद्ध मां आरण्य देवी मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण के छठी उत्सव के अवसर पर गुरुवार की संध्या भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और तकरीबन चार हजार श्रद्धालु-भक्तों ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर परिसर में संध्या 6 बजे से लेकर देर रात 12 बजे तक श्रद्धालु भक्तों की आवाजाही बनी रही। शाम 8 बजे भक्ति भाव से पूजा एवं आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं को भव्य भंडारे में चावल, दाल, बड़ी, सब्जी, दही-बड़ा और पापड़ आदि का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान भक्तों ने अनुशासित ढंग से पंक्तिबद्ध बैठकर छठी महोत्सव का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर न केवल शहर के लोग बल्कि आस-पास के ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे। मंदिर विकास ट्रस्ट की ओर से दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद पैकेट बनाकर वितरित किए गए।
शुक्रवार की दोपहर मंदिर परिसर में बेसन, सूजी, मेवा एवं शुद्ध घी से निर्मित हलवा तैयार कर श्रद्धालुओं एवं स्थानीय दुकानदारों के बीच प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। भक्तों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ इस विशेष प्रसाद का आनंद लिया।
भव्य भंडारा के सफल आयोजन में मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट की पूरी टीम सक्रिय रही। इस अवसर पर मंदिर के महंत सह ट्रस्ट निर्माता रंगनाथ मिश्र, महंत संजय मिश्र, महंत मनोज पांडेय, मुख्य संरक्षक पद्मश्री डॉ. भीम सिंह भवेश, सचिव अरविंद पांडेय, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार जलान सहित ट्रस्ट से जुड़े प्रमुख सदस्य जितेंद्र सिंह इंजीनियर, राजू मेहता, संतोष कुमार सिंह, रूपेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, नरेश कुमार, जीतू चंद्रवंशी, जीतू चौरसिया, गोलू बाबा, विकास पांडेय, विनय पांडेय, रिशू समेत अन्य सभी ट्रस्टी एवं सहयोगी मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
भक्तों ने कहा कि मां आरण्य देवी की कृपा से ही हर वर्ष यहां भव्य आयोजन संपन्न होता है। श्रद्धालुओं की भीड़ और उनके उत्साह ने पूरे मंदिर परिसर का वातावरण भक्तिमय बना दिया।