अपराध निरोधक समिति के ज़ोनल सचिव ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

Report By: आसिफ अंसारी
गाज़ीपुर: उ प्र अपराध निरोधक समिति अपने मूल उद्देश्य “बंदी सुधार, पुनर्वास और शिक्षा” को ध्यान में रखते हुए लगातार जनहितकारी गतिविधियाँ संचालित कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को समिति के चेयरमैन श्री कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार ज़ोनल सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव ने जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह एवं समिति के अन्य पदाधिकारियों के साथ जिला कारागार गाज़ीपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ज़ोनल सचिव ने जेलर शेषनाथ यादव का बुके देकर स्वागत किया। इसके पश्चात समिति द्वारा निरुद्ध बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य और ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से धार्मिक एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तकें वितरित की गईं। समिति का मानना है कि ऐसे प्रयास बंदियों के अंदर सकारात्मक सोच विकसित करने के साथ उनके भविष्य को भी नई दिशा देंगे।
निरीक्षण के दौरान ज़ोनल सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों ने जिला कारागार के अस्पताल, बंदियों के खानपान और अन्य व्यवस्थाओं का विस्तार से जायज़ा लिया। जेलर शेषनाथ यादव ने जानकारी दी कि वर्तमान समय में कारागार में कुल 672 बंदी निरुद्ध हैं, जिनमें 40 महिला बंदी एवं 05 बच्चे भी शामिल हैं।
ज़ोनल सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बताया कि वर्ष 1938 में स्थापित उ प्र अपराध निरोधक समिति जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्यरत है और लगातार बंदियों के सुधार, पुनर्वास, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य केवल सुधारात्मक कार्य ही नहीं, बल्कि बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना भी है।
वहीं जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बीते 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समिति ने जिला कारागार में शामिल होकर बंदियों के बीच फलों एवं मिष्ठान का वितरण किया था। इसके अलावा समिति द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए कारागार में मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें बंदियों का परीक्षण कर मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई। इससे पहले भी सर्दियों के मौसम में समिति ने कंबलों का वितरण कर बंदियों को ठंड से राहत पहुंचाई थी।
जेलर शेषनाथ यादव ने समिति के इन मानवीय प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ निश्चित रूप से बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक साबित होंगी। उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
इस अवसर पर समिति के ज़ोनल सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव, जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह, वसीम रज़ा, सुनील गुप्ता, सुजीत कुमार सिंह, कमलदेव राय, पवन मिश्रा, शेरशाह सहित अन्य पदाधिकारी एवं जेल के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।