सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव व यादव महासभा अध्यक्ष सुजीत यादव ने सादात में स्टडी डिजिटल लाइब्रेरी का किया शुभारंभ

Report By: आसिफ अंसारी

गाजीपुर,सादात : शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक संसाधनों की मांग और प्रतियोगी परीक्षाओं की बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल लाइब्रेरी का चलन बढ़ रहा है। यह पहल उन छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो गांव में रहकर कम लागत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। इसी क्रम में सादात ब्लॉक में एक नई स्टडी डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की गई।

लाइब्रेरी का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव एवं पिछड़ा दलित विकास महासंघ एवं यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सपा नेता विजय बहादुर यादव, यादव महासभा के प्रदेश महासचिव रमेश यादव, जिला मार्गदर्शक प्रमुख मार्कण्डेय यादव तथा पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन स्टडी डिजिटल लाइब्रेरी के संस्थापक ललिता प्रसाद यादव ने किया। वहीं डायरेक्टर अरविंद यादव ने बताया कि इस डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य उन होनहार छात्रों तक उच्च गुणवत्ता की शिक्षा पहुँचाना है, जो महंगे संसाधनों के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी नहीं कर पाते।

उद्घाटन समारोह में यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि बदलते समय में डिजिटल शिक्षा बच्चों को आधुनिक समाज और नई तकनीक से जोड़ती है। उन्होंने युवाओं को इन सुविधाओं का लाभ उठाने और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की।

वहीं, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि समाज और परिवार का उत्थान केवल शिक्षा से ही संभव है। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता का दायित्व है कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि आने वाली पीढ़ी न केवल शिक्षित बने, बल्कि समाज और देश के विकास में भी योगदान दे सके।

स्टडी डिजिटल लाइब्रेरी का यह नया प्रयास निश्चित ही सादात ब्लॉक एवं आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक सिद्ध होगा। इस लाइब्रेरी में छात्रों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त अध्ययन सामग्री, डिजिटल संसाधन और शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों का सपना साकार हो सके।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button