गाजीपुर में सद्भावना यात्रा और निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ मनाया गया सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज का जन्मोत्सव

Report By: आसिफ़ अंसारी

गाजीपुर : प्रख्यात समाजसेवी राष्ट्रसंत परमपूज्य सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे विश्व में एक सितंबर से 21 सितंबर तक सद्भावना यात्राएं, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छता अभियान और सत्संग समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को गाजीपुर के कचहरी रोड स्थित श्रीहंस योग आश्रम, मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सद्भावना यात्रा निकाली गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत आश्रम में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ. प्रदीप यादव (शिवम् आई केयर हॉस्पिटल) द्वारा तथा सामान्य स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर डॉ. स्वतंत्र सिंह और डॉ. प्रीति सिंह (माता कवलपति हॉस्पिटल, शास्त्री नगर) द्वारा किया गया। वहीं दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग वितरण हेतु विशेष उपकरण शिविर भी आयोजित किया गया।

इसके पश्चात विशाल सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, एडवोकेट रामयश यादव, एडवोकेट सुधाकर राय सहित बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र की हस्तियां उपस्थित रहीं।

समारोह को संबोधित करते हुए श्रीहंस योग आश्रम के प्रभारी सुखिया आनंद जी महाराज ने कहा कि जब जब धरती पर अन्याय और अत्याचार बढ़ता है, तब मानव का मार्गदर्शन करने के लिए सत्पुरुष सदगुरू रूप धारण कर आते हैं। उन्होंने कहा कि सदगुरुदेव सतपाल महाराज का पूरा जीवन मानवता की सेवा और अध्यात्मिक ज्ञान को समर्पित है, जिससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। महात्मा दयावंती बाई जी ने कहा कि सत्संग ही परमात्मा से प्रेम और जुड़ाव का माध्यम है, और गुरु के बिना यह संभव नहीं है।

कार्यक्रम में समाजसेवी वीरेंद्र सिंह, तरुणदीप सिंह, रमेश यादव और राधेश्याम ओझा को समाजसेवा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संचालन डॉ. संतोष यादव (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सादात) ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, राजदेव यादव, किशोर यादव, संजीव गुप्ता, उमेश सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, अमरनाथ तिवारी, डॉ. कुशुमलता, माधुरी सिंह सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button