गाजीपुर में मिशन शक्ति 5 अभियान के तहत महिला कल्याण योजनाओं पर कार्यशाला व समीक्षा बैठक आयोजित

Report By: आसिफ़ अंसारी
गाज़ीपुर : मिशन शक्ति 5 अभियान के अंतर्गत 27 सितंबर 2025 को पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में महिला कल्याण योजनाओं को लेकर विशेष कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी और सहायक अभियोजन अधिकारी ने मिशन शक्ति केंद्रों से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही जनपद के सभी थानों पर गठित मिशन शक्ति केंद्रों के प्रभारी और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में मिशन शक्ति अभियान से संबंधित SOP के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का iGOT कर्म योगी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया और उसके उपयोग तथा उद्देश्य की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
इस अवसर पर जनपद के प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी, वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और कल्याण के लिए सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना और मिशन शक्ति केंद्रों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना रहा।