गाज़ीपुर में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को नमन, एसपी डॉ. ईरज राजा ने दी श्रद्धांजलि

Report By: आसिफ़ अंसारी
गाज़ीपुर : पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन गाज़ीपुर स्थित शहीद स्मृति स्थल पर गुरुवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने देश की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस और पैरामिलिट्री बलों के शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
एसपी डॉ. ईरज राजा ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर जवानों की शहादत को नमन किया और उनके अतुल्य साहस, कर्तव्यपरायणता तथा राष्ट्रप्रेम को याद किया। इस दौरान उन्होंने शहीदों की वीरगाथाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्दी का सम्मान और देश की सुरक्षा का संकल्प, जवानों को अपने प्राण तक न्योछावर करने की शक्ति देता है। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानियां सदैव अमर रहेंगी और आने वाली पीढ़ियाँ उनसे प्रेरणा लेती रहेंगी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन में उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण) ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, सभी सर्किल क्षेत्राधिकारी, सीएफओ शेखर सेंगर सहित कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा बल के सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर यह संदेश दिया गया कि देश की सुरक्षा में डटे रहने वाले ये वीर जवान केवल वर्दीधारी सिपाही नहीं, बल्कि राष्ट्र की ढाल हैं। उनकी क़ुर्बानियां व्यर्थ नहीं जाएंगी और पुलिस बल उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज एवं देश की सेवा में सदैव तत्पर रहेगा।