एस. आर. ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘उड़ान–2025’ का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा

Report By : कर्मक्षेत्र टीवी डेस्क

लखनऊ : एस. आर. ग्लोबल स्कूल, बक्शी का तालाब, लखनऊ में वार्षिकोत्सव ‘उड़ान–2025’ का भव्य आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिसर रंगों, संगीत और संस्कृति से सराबोर रहा। यह आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और रचनात्मकता का सजीव उदाहरण बना।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री संजय राय, राज्यमंत्री (संसदीय कार्य) मयंकेश्वर शरण सिंह, विधान परिषद् सभापति कुँवर मानवेंद्र सिंह तथा राज्यमंत्री (नगर विकास) राकेश राठौर “गुरु” सहित कई माननीय अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधान सभा एवं विधान परिषद् के सदस्यगण, सीतापुर और लखनऊ जनपद के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षकगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विद्यालय के चेयरमैन एवं माननीय सदस्य विधान परिषद् पवन सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि और सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि “विद्यार्थियों की सर्वांगीण प्रगति और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए एस. आर. ग्लोबल स्कूल सदैव समर्पित है।”

मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह ने विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “एस. आर. ग्लोबल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। विद्यालय ने मात्र दस वर्षों में जो प्रतिष्ठा अर्जित की है, वह सराहनीय है।” उन्होंने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि संस्था भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगी।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। प्री-प्राइमरी से लेकर के.जी. वर्ग के बच्चों ने ‘Barbie’, ‘Mahadev’ और ‘Chair and Umbrella’ जैसे मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा कश्मीरी डांस, फ्लेमिंगो डांस और महाराणा प्रताप पर आधारित नृत्य ने दर्शकों की भरपूर तालियाँ बटोरीं।

कार्यक्रम का सबसे आकर्षक भाग रहा चारों युगों पर आधारित नृत्य-नाटिका ‘युग’, जिसमें सतयुग से कलियुग तक की घटनाओं को नृत्य के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। देशभक्ति नृत्य-नाटिका ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सभागार में उपस्थित सभी के भीतर देशप्रेम की भावना जागृत कर दी, जबकि हॉरर डांस ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

लगभग 30,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम ने अनुशासन, ऊर्जा और रचनात्मकता का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत किया। विद्यालय परिसर विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों के उत्साह से गूंज उठा।

एस. आर. ग्रुप के वाइस चेयरमैन  पीयूष सिंह चौहान और  सुष्मिता सिंह चौहान के कुशल मार्गदर्शन में पूरा कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित और सफल रहा। पीयूष सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि “यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा का मंच है, बल्कि यह इस बात का प्रतीक भी है कि एस. आर. ग्रुप शिक्षा को जीवन के हर क्षेत्र से जोड़ने में विश्वास रखता है।” उन्होंने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और आयोजन टीम को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच हुआ, जिसने सभी के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button