गाज़ीपुर में जर्जर सड़कों के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब, 10,000 लोगों ने हस्ताक्षर कर दर्ज कराया विरोध

Report By: आसिफ अंसारी

गाज़ीपुर : शहर की जर्जर सड़कों को लेकर नागरिकों के धैर्य का बांध आखिरकार टूट गया है। प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’ के नेतृत्व में चल रहे हस्ताक्षर अभियान में 10,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की और जल्द से जल्द सड़कों के निर्माण की माँग उठाई। यह हस्ताक्षर अभियान टाउन हॉल पर चलाया गया, जिसके अंतिम दिन सैकड़ों लोग पहुँचकर अपनी आवाज़ जोड़ते नज़र आए।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शहर की हालत पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। टूटी सड़कें, गड्ढों से भरे मुख्य मार्ग और जगह-जगह जलभराव ने लोगों को नारकीय स्थिति में जीने पर मजबूर कर दिया है। नागरिकों ने कार्यदायी संस्थाओं को स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। कई वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि संविधान हर व्यक्ति को स्वच्छ सड़क, साफ पानी और सुरक्षित वातावरण का अधिकार देता है, लेकिन पिछले सात वर्षों में इन मूलभूत सुविधाओं को भी नजरअंदाज किया गया है।

अभियान के मुख्य आयोजक विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’ ने कहा कि यह आंदोलन सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को जगाने और शहर की व्यवस्था सुधारने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने नगर पालिका, जल निगम, पीडब्ल्यूडी और सीवर निर्माण की कार्यदायी संस्था को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए कहा कि कमीशनखोरी की वजह से शहर की सड़कों का बुरा हाल किया गया है।

शम्मी सिंह ने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों ने एक महीने के भीतर सड़क निर्माण की कार्य योजना बनाकर काम शुरू करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि एक महीने के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो शहर के लोग अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

उन्होंने अभियान में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की यह एकजुटता शहर के विकास की बड़ी ताकत है। अभियान के दौरान अरशद, वसीम, मनीष पांडेय, सूर्यकांत, गुड्डू, शिरीष, शुभम वर्मा, कमलेश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, बिलाल समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button