राज्य युवा उत्सव 2025-26: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लोकसंस्कृति और नवाचार का भव्य संगम, युवाओं की प्रतिभा ने बिखेरा रंग

Report By : कर्मक्षेत्र टीवी डेस्क टीम
युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित राज्य युवा उत्सव 2025-26 (State Youth Festival 2025-26) का भव्य आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) में 22 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेशभर से आए युवाओं की रचनात्मकता, सांस्कृतिक विरासत और वैज्ञानिक नवाचार का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। राज्य युवा उत्सव का उद्देश्य युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच उपलब्ध कराना और उन्हें विकसित भारत (Developed India) के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनाना है।
इस वर्ष राज्य युवा उत्सव को तीन प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनमें विकसित भारत चैलेंज ट्रैक (Viksit Bharat Challenge Track), सांस्कृतिक ट्रैक (Cultural Track) और इनोवेशन ट्रैक (Innovation Track) शामिल हैं। विकसित भारत चैलेंज ट्रैक के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन पूर्व में 12 और 13 दिसम्बर 2025 को किया जा चुका है, जबकि सांस्कृतिक और इनोवेशन ट्रैक के अंतर्गत प्रतियोगिताएं वर्तमान में आयोजित की जा रही हैं। सांस्कृतिक ट्रैक में लोकगीत (समूह), लोकनृत्य (समूह), कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग और डिक्लेमेशन प्रतियोगिताएं शामिल हैं, वहीं इनोवेशन ट्रैक के अंतर्गत विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में युवाओं के नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए साइंस मेला (Science Fair) का आयोजन किया गया है।
राज्य युवा उत्सव के द्वितीय दिवस 23 दिसम्बर 2025 को लोकगीत, लोकनृत्य, कविता लेखन और साइंस मेले का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के प्लूटो, मर्करी और अर्थ ऑडिटोरियम में किया गया। इस दौरान साइंस मेले में प्रदेश के सभी मंडलों से विजेता और उपविजेता टीमों को मिलाकर कुल 27 टीमों ने सहभागिता की। वहीं लोकगीत और लोकनृत्य विधाओं के अंतर्गत प्रदेश के 18 मंडलों की टीमों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत लोकगीत विधा में मिर्जापुर मंडल द्वारा कजरी, आगरा मंडल से रसिया, अलीगढ़ मंडल से बृज और सहारनपुर मंडल से नकटा लोकगीत की प्रस्तुतियां दी गईं। इसके साथ ही अन्य मंडलों द्वारा भी अपनी-अपनी लोक परंपराओं से जुड़े गीत प्रस्तुत किए गए। गोरखपुर मंडल के युवाओं ने छपरिया पूर्वी लोकगीत की प्रस्तुति दी, जबकि चित्रकूट मंडल द्वारा लेज, लमटेरा और फाग के मिश्रित लोकगीतों ने श्रोताओं को खूब प्रभावित किया।
लोकनृत्य विधाओं में भी युवाओं की ऊर्जा और कला कौशल देखने लायक रहा। आगरा मंडल से बृज नृत्य, लखनऊ मंडल से देवी पचरा, कानपुर मंडल से कजरी, बरेली मंडल से मयूर, आजमगढ़ मंडल से धोबिया, वाराणसी मंडल से अवधी और गोरखपुर मंडल से बारवाई लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। चित्रकूट मंडल के राई विधा के नर्तकों ने अपने सजीव और प्रभावशाली प्रदर्शन से दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
कविता लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता में भी युवाओं ने अपनी रचनात्मक सोच और भावनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। कविता लेखन प्रतियोगिता में युवा मन के सपने, राष्ट्रीय धरोहर और राष्ट्र संस्कृति की थीम पर प्रतिभागियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में नशा मुक्ति (Drug Free Society) और यूथ फॉर हेल्दी लाइफस्टाइल (Youth for Healthy Lifestyle) की थीम पर रंगों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिए गए।
राज्य युवा उत्सव का प्रमुख आकर्षण रहा साइंस मेला, जिसमें युवाओं द्वारा तैयार किए गए नवोन्मेषी विज्ञान मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया। गोरखपुर मंडल की टीम ने वाहनों से होने वाली जीव दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित मॉडल (Artificial Intelligence Model) प्रस्तुत किया। मिर्जापुर मंडल के युवाओं ने स्वयं विकसित वेबसाइट और ऐप के माध्यम से ड्रोन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य का प्रदर्शन किया। अलीगढ़ मंडल के प्रतिभागियों ने महिला सुरक्षा के लिए विद्युत आधारित स्लीपर का मॉडल प्रस्तुत किया, जिसे आपात स्थिति में पहना जा सकता है। बस्ती मंडल द्वारा स्मार्ट व्हील चेयर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स आधारित स्ट्रेचर प्रदर्शित किया गया, जो चिकित्सा क्षेत्र में आपात सेवाओं के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है। अयोध्या मंडल से कृषि क्षेत्र में नवाचार के तहत मिनी क्रॉप कटर मशीन प्रस्तुत की गई, जबकि चित्रकूट मंडल की टीम ने वेस्ट टू वेल्थ (Waste to Wealth) थीम पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए, जिनमें नारियल वेस्ट से ब्रिकविट और अनुपयोगी कपड़ों से अग्निरोधक वस्त्र तैयार किए गए।
साइंस मेले में प्रदर्शित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के प्रोजेक्ट्स का चयन लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिकी और वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसरों द्वारा किया जाएगा। राज्य युवा उत्सव के अंतिम दिवस 24 दिसम्बर 2025 को डिक्लेमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र तथा विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान कर इस तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव का समापन किया जाएगा।
राज्य युवा उत्सव के द्वितीय दिवस के कार्यक्रमों के दौरान सचिव एवं महानिदेशक सुहास एलवाई, संयुक्त निदेशक अशोक कुमार कनौजिया, उप निदेशक आदित्य कुमार, मेघना सोनकर, संदीप कुमार, संजय कुमार सिंह, अजात शत्रु शाही, मंडलीय उप निदेशक शिल्पी पाण्डेय, विवेक चन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुमार त्रिवेदी, मनोज कुमार और अरविन्द स्वरूप कुशवाहा सहित विभिन्न विधाओं के निर्णायकगण तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





