अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम योगी का नमन, विकास के विजन और राष्ट्रीय एकता को किया स्मरण

Report By : कर्मक्षेत्र टीवी डेस्क टीम
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन (Lok Bhawan) में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अटल जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दूरदर्शी विकास विजन (Development Vision) के माध्यम से देश को नई दिशा दी और भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त पहचान दिलाई। सीएम योगी ने इसे प्रदेश और देश दोनों के लिए प्रेरणादायक अवसर बताया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वर्ष विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी (Birth Centenary) पूरे देश में उत्साह और सम्मान के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अटल जी न केवल एक सफल प्रधानमंत्री थे, बल्कि एक संवेदनशील कवि (Poet), प्रखर वक्ता (Orator), दूरदर्शी राजनेता (Visionary Leader) और कुशल प्रशासक भी थे। उनके विचार आज भी राष्ट्र निर्माण (Nation Building) के मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में प्रासंगिक हैं।
सीएम योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का उत्तर प्रदेश से गहरा नाता रहा है। उनकी पैतृक भूमि आगरा (Agra) के बटेश्वर में है, उनकी शिक्षा कानपुर (Kanpur) में हुई और उनके सार्वजनिक जीवन की शुरुआत बलरामपुर (Balrampur) से हुई। संसद (Parliament) में उन्होंने सर्वाधिक समय तक उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। अटल जी का विराट व्यक्तित्व और कृतित्व आज भी देशवासियों को राष्ट्रसेवा (Public Service) के लिए प्रेरित करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी की स्मृतियों और उनके विचारों को जीवंत बनाए रखने के लिए डबल इंजन सरकार (Double Engine Government) ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल (Rashtra Prerna Sthal) का निर्माण किया है। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रवाद (Nationalism), एकता (Unity) और समरसता (Harmony) का संदेश देगा। उन्होंने बताया कि इस स्थल पर भारत की तीन महान विभूतियों की प्रतिमाएं और एक डिजिटल म्यूजियम (Digital Museum) स्थापित किया गया है, जो देश के गौरवशाली इतिहास और विचारधारा को प्रदर्शित करेगा।
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल में स्थापित श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) की प्रतिमा राष्ट्र की एकता और अखंडता (Integrity) का संदेश देती है, वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyaya) का अंत्योदय (Antyodaya) का संकल्प समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की प्रेरणा देता है। अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ (Ek Bharat Shreshtha Bharat) के विचार को मजबूती प्रदान करती है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के करकमलों से इस स्थल का लोकार्पण किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय (Madan Mohan Malaviya) की जयंती पर भी उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। उन्होंने कहा कि मालवीय जी एक महान राष्ट्रवादी नेता (Nationalist Leader), स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (Freedom Fighter) और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के संस्थापक थे। उन्होंने शिक्षा (Education) को राष्ट्र निर्माण का मजबूत आधार बनाया और 1916 में बीएचयू की स्थापना कर देश को बौद्धिक दिशा प्रदान की। उनके अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने महाराजा बिजली पासी (Maharaja Bijli Pasi) की जयंती पर भी उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ क्षेत्र के महान योद्धा बिजली पासी ने विदेशी आक्रांताओं (Foreign Invaders) के विरुद्ध साहसपूर्वक संघर्ष किया और भारत की सनातन परंपरा (Sanatan Tradition) की रक्षा की। सीएम योगी ने बताया कि डबल इंजन सरकार बिजली पासी के किलों (Forts) के पुनरुद्धार (Restoration) के लिए लगातार कार्य कर रही है, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके शौर्य और बलिदान से प्रेरणा ले सकें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर प्रदेश के क्रिश्चियन बंधुओं (Christian Community) को क्रिसमस (Christmas) की भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी धर्मों और समुदायों के त्योहारों को शांति, सौहार्द और भाईचारे (Peace and Harmony) के साथ मनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश में हर नागरिक सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे।
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak), कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi), जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh), महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal), विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल (MLC Govind Narayan Shukla) सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, स्मरण और प्रेरणा के भाव से ओतप्रोत रहा।





