बाल विद्या मंदिर चारबाग में वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य आयोजन, खेलों से टीम भावना और सर्वांगीण विकास का संदेश

Report By : कर्मक्षेत्र टीवी डेस्क टीम

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चारबाग स्थित बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Bal Vidya Mandir Senior Secondary School) में शनिवार को वार्षिक खेल महोत्सव (Annual Sports Meet) का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय के सी.बी. गुप्त स्पोर्ट हब (C.B. Gupta Sport Hub) के मैदान में आयोजित इस खेल उत्सव ने छात्रों, अभिभावकों और अतिथियों के बीच उत्साह और ऊर्जा का वातावरण बना दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में स्वास्थ्य एवं खेल (Health & Sports) के महत्व को स्थापित करना और उनमें टीम भावना (Team Spirit) व अनुशासन का विकास करना रहा।

इस वार्षिक खेल महोत्सव का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि  अतुज जी (Atuj Ji, IPS Retd.), पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किया गया। इस अवसर पर मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी (Motilal Memorial Society) के महामंत्री एवं विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि, प्रबंधक, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती तथा विद्यालय के संस्थापक श्रद्धेय सी.बी. गुप्त जी के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर और मशाल प्रज्वलन (Torch Lighting) के साथ खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया।

खेल महोत्सव में बास्केटबॉल (Basketball), शूटिंग (Shooting), फुटबॉल (Football), लॉन टेनिस (Lawn Tennis), तीरंदाजी (Archery), दौड़ (Athletics) सहित कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी, जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नर्सरी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट (March Past) और जूनियर व सीनियर छात्रों की म्यूजिकल ड्रिल (Musical Drill) ने दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत (Welcome Song) ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

मुख्य अतिथि अतुज जी ने अपने उद्बोधन में बचपन की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि खेल जीवन में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनते हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की सराहना की।

इसके पश्चात नर्सरी और प्राइमरी वर्ग के बच्चों द्वारा कोन बैलेंसिंग रेस (Cone Balancing Race), जंप एंड वॉल रेस (Jump & Wall Race), हर्डल रेस (Hurdle Race) और पासिंग द पार्सल (Passing the Parcel) जैसी रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। वहीं जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रों ने 400 मीटर रिले रेस (400 Meter Relay Race) में शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान लोक नृत्य (Folk Dance) और रस्साकशी (Tug of War) ने खेल महोत्सव में रोमांच भर दिया।

वार्षिक खेल महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जय सिंह (Jai Singh, IIS), रीजनल पब्लिक ऑफिसर एवं एच.ओ.डी. ऑफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन, लखनऊ रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं को सदैव ऊर्जावान बनाए रखते हैं और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करते हैं। उन्होंने सभी छात्रों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्रों को मेडल (Medal), प्रमाण पत्र (Certificate) और शील्ड (Shield) प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आर. के. पाण्डेय ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल महोत्सव छात्रों के सर्वांगीण विकास (Overall Development) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button