रामपुर में राम रहीम सेतु की 2.29 करोड़ रुपये से होगी मरम्मत, तीन माह तक पूरी तरह बंद रहेगा पुल

Report By : राहुल मौर्य

रामपुर : रामपुर शहर के प्रमुख संपर्क मार्ग राम रहीम सेतु (Ram Rahim Setu) की लंबे समय से प्रतीक्षित मरम्मत का रास्ता अब साफ हो गया है। लोक निर्माण विभाग (Public Works Department – PWD) द्वारा इस पुल की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा, जिस पर कुल 2.29 करोड़ रुपये की लागत आएगी। शासन स्तर से इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है, जिसके बाद विभागीय स्तर पर टेंडर (Tender Process) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मरम्मत कार्य के चलते राम रहीम सेतु पर लगभग तीन माह तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा, जिससे शहरवासियों को वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना होगा।

राम रहीम सेतु का निर्माण ज्वालानगर रेलवे क्रॉसिंग (Jwalanagar Railway Crossing) पर आए दिन होने वाले हादसों और फाटक बंद रहने के कारण लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से किया गया था। शासन ने वर्ष 1999 में इस पुल को मंजूरी दी थी और वर्ष 2006 में पुल बनकर जनता के लिए खोल दिया गया था। हालांकि, निर्माण के लगभग 20 वर्ष बीत जाने के बावजूद इस पुल की अब तक एक बार भी व्यापक मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे इसकी स्थिति धीरे-धीरे कमजोर होती चली गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बरसात के दिनों में पुल की सड़क (Road Surface) कई स्थानों पर धंस जाती थी, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। पुल के ज्वाइंट (Bridge Joints) और ऊपरी परत (Top Layer) भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा (Public Safety) के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय बन गए थे। जनता की इन समस्याओं को देखते हुए शहर विधायक श्री आकाश सक्सेना (Aakash Saxena, City MLA) ने शासन को पुल की मरम्मत का प्रस्ताव भेजा था।

शासन से स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) गौरव ने बताया कि पुल की मरम्मत का कार्य लगभग छह माह में पूरा किया जाएगा। इसमें से करीब तीन माह तक पुल पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मरम्मत के दौरान पुल के ज्वाइंट, सड़क की ऊपरी सतह और अन्य संरचनात्मक हिस्सों (Structural Components) को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि भविष्य में पुल सुरक्षित और मजबूत बना रहे।

राम रहीम सेतु ज्वालानगर और सिविल लाइंस (Civil Lines) क्षेत्र के बीच संपर्क का एकमात्र प्रमुख साधन है। ज्वालानगर क्षेत्र में ही करीब 60 हजार से अधिक आबादी निवास करती है, जो रोजाना इसी पुल के माध्यम से शहर के अन्य हिस्सों में आवागमन करती है। ऐसे में पुल बंद रहने की अवधि में आम लोगों को असुविधा होना स्वाभाविक है।

लोक निर्माण विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए बताया है कि मरम्मत अवधि के दौरान यातायात (Traffic Movement) को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा। पनवड़िया रेलवे क्रॉसिंग (Panwadiya Railway Crossing) और आगापुर स्थित सीआरपीएफ (CRPF) के पास बने अंडरपास (Underpass) के माध्यम से लोग आना-जाना कर सकेंगे।

इस संबंध में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि पुल के निर्माण के बाद से इसकी कोई मरम्मत नहीं हो पाई थी, जिससे यह कमजोर होता जा रहा था। लोगों की सुरक्षा और पुल की मजबूती को ध्यान में रखते हुए यह कार्य अत्यंत आवश्यक था। इसी कारण शासन को प्रस्ताव भेजा गया, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। 2.29 करोड़ रुपये की लागत से होने वाली यह मरम्मत भविष्य में शहरवासियों के लिए सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगी।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button