लखनऊ दक्षिणी जोन में बड़ी पुलिस कार्रवाई, थाना गोसाईंगंज पुलिस ने 17 NBW वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Report By : कर्मक्षेत्र टीवी डेस्क टीम
लखनऊ : पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ (Police Commissionerate Lucknow) के दक्षिणी जोन (South Zone) अंतर्गत थाना गोसाईंगंज (Gosaininganj Police Station) पुलिस ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ी और प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान (Special Drive) के तहत थाना गोसाईंगंज पुलिस ने कुल 17 नफर गैर जमानती वारंट (Non-Bailable Warrant – NBW) वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले अभियुक्तों में हड़कंप मच गया है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ (Police Commissioner Lucknow) अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश तथा पुलिस उपायुक्त दक्षिणी (DCP South) निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में की गई। अभियान की निगरानी अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी (Additional DCP South) रत्नपाल्ली वेंकट कुमार एवं सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईंगंज (ACP Gosaininganj) ऋषभ यादव द्वारा की गई। वरिष्ठ अधिकारियों की सख्त निगरानी और स्पष्ट दिशा-निर्देशों के चलते यह अभियान पूरी तरह योजनाबद्ध और सफल रहा।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त माननीय न्यायालय (Hon’ble Court) द्वारा कई बार भेजे गए समन (Summons) के बावजूद कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे थे। बार-बार की अनदेखी के बाद न्यायालय ने इन अभियुक्तों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट (NBW Issued by Court) जारी किए थे। इसके पश्चात थाना गोसाईंगंज पुलिस को इन वारंटियों की गिरफ्तारी के निर्देश प्राप्त हुए, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीमों का गठन किया गया।
अभियान को प्रभावी बनाने के लिए थाना गोसाईंगंज स्तर पर कुल 04 विशेष पुलिस टीमें (Special Police Teams) गठित की गईं। इन टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से दबिश (Police Raids) दी और सभी 17 वारंटी अभियुक्तों को उनके घरों से नियमानुसार गिरफ्तार किया। पूरी कार्रवाई के दौरान विधिक प्रक्रिया (Legal Procedure) और सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया गया।
गिरफ्तारी के उपरांत सभी NBW वारंटी अभियुक्तों को थाना गोसाईंगंज लाकर आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं (Legal Formalities) पूरी की गईं। इसके बाद सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody) में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून का भय (Fear of Law) स्थापित हुआ है।
इस अभियान में थाना गोसाईंगंज के प्रभारी निरीक्षक (SHO) डी.के. सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके साथ उप निरीक्षक (Sub Inspector) विक्रांत सिंह, अनुराग पाण्डेय, आशीष बालियान, भूपाल सिंह, विपिन प्रताप सिंह,अरविंद कुमार यादव एवं धर्मपाल सिंह सहित पुलिस टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी पुलिसकर्मियों की टीमवर्क (Teamwork) और सतर्कता के चलते यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अभियुक्त कानून से बचने का प्रयास करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे विशेष अभियान भविष्य में भी लगातार चलाए जाते रहेंगे, ताकि अपराध नियंत्रण (Crime Control) और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जा सके।





