बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन का 59वां स्थापना दिवस समारोह भव्य रूप से संपन्न, शिक्षा और सांस्कृतिक एकता का दिखा सशक्त संदेश

Report By : आसिफ अंसारी

बहरियाबाद : गाजीपुर स्थित बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन (Bahrahal Uloom Group of Institution) के तत्वावधान में संस्थान का 59वां स्थापना दिवस समारोह (59th Foundation Day Celebration) अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान से संबद्ध सभी शिक्षण इकाइयों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षाविदों एवं गणमान्य अतिथियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल संस्थान की शैक्षिक यात्रा को रेखांकित करना था, बल्कि शिक्षा के साथ संस्कार, संस्कृति और सामाजिक उत्तरदायित्व के संदेश को भी मजबूती से प्रस्तुत करना रहा।

स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर संस्थान परिसर स्थित मदरसा बहरुल उलूम ग्राउंड (Campus Ground) को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Program) समारोह का प्रमुख आकर्षण रहे। नन्हे बच्चों से लेकर वरिष्ठ छात्रों तक ने मंच पर अनुशासन, आत्मविश्वास और प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा के महत्व, सामाजिक एकता, नैतिक मूल्यों और राष्ट्रीय सौहार्द जैसे विषयों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने सराहना के साथ स्वीकार किया।

इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि (Chief Guest) माननीय आशुतोष सिन्हा (MLC) रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन जैसे शिक्षण संस्थान समाज के लिए मजबूत आधार स्तंभ हैं, जो अल्पसंख्यक समाज सहित सभी वर्गों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality Education) प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य केंद्रित होकर आगे बढ़ने और शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनाने का संदेश दिया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि (Special Guest) के रूप में  उपासना रानी वर्मा (BSA – गाजीपुर), अभिषेक यादव (वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा – गाजीपुर),  विनोद कुमार जायसवाल (उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण – गोरखपुर मंडल), प्रभात कुमार एवं  सचिदानंद तिवारी (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी – गाजीपुर) उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संस्थान के शैक्षिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान बीते 59 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रबंध निदेशक (Managing Director) एवं निवेदक अब्दुल वाजिद अंसारी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान भविष्य में भी शिक्षा, अनुशासन और सामाजिक समरसता के मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। समारोह पूरे अनुशासन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की सशक्त पहचान को और मजबूत किया।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button