गाजीपुर में शादियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Report By : आसिफ अंसारी

गाजीपुर : जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान (Crime Control Drive) के तहत शादियाबाद थाना पुलिस (Shadiyabad Police) को एक अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध हथियार (Illegal Weapon) रखने के मामले में एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर (Country Made Pistol) और एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर (Live Cartridge) बरामद किया है। यह कार्रवाई दिनांक 16 जनवरी 2026 को की गई, जिसे लेकर पुलिस विभाग में सक्रियता और सतर्कता साफ तौर पर देखने को मिली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उप निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता (Sub Inspector Anand Kumar Gupta) मय हमराह पुलिस बल के साथ अपने देखभाल क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर खास (Secret Informer) से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हंसराजपुर क्षेत्र में एक युवक अवैध हथियार के साथ मौजूद है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए त्रिमुहानी हंसराजपुर–रंजीतपुर–यूसुफपुर मार्ग पर घेराबंदी (Cordon Operation) कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।

पकड़े गए अभियुक्त की पहचान रणजीत सिंह उर्फ गोलू (Ranjit Singh alias Golu) पुत्र विंध्यांचल सिंह, निवासी ग्राम हंसराजपुर, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त की उम्र करीब 26 वर्ष बताई जा रही है। तलाशी (Search Operation) के दौरान उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना शादियाबाद पर मु0अ0सं0 010/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट (Arms Act) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस रिकॉर्ड (Police Records) के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गोलू का आपराधिक इतिहास (Criminal History) भी काफी लंबा है। उसके खिलाफ जनपद गाजीपुर के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, चोरी, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में पहले से ही सात मुकदमे दर्ज हैं। इनमें थाना दुल्लहपुर, जंगीपुर, कोतवाली गाजीपुर और शादियाबाद में पंजीकृत मामले शामिल हैं, जो अभियुक्त की आपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाते हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अवैध हथियारों के नेटवर्क (Illegal Arms Network) पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। शादियाबाद पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था (Law and Order) को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। फिलहाल अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही (Further Legal Proceedings) प्रचलित है और उसे न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा (Public Safety Confidence) बढ़ा है। वहीं पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि जनपद को अपराध मुक्त (Crime Free District) बनाया जा सके।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button