गाजीपुर महिला चिकित्सालय में नवजात व माताओं के लिए नई सुविधाओं का विस्तार, आईडीबीआई बैंक सीएसआर फंड से ब्रैस्ट फीडिंग कॉर्नर व ट्रायेज रूम का उद्घाटन

Report By : आसिफ अंसारी

गाजीपुर : महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (Maharshi Vishwamitra Autonomous State Medical College), गाजीपुर के अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय सदर (District Women Hospital) में नवजात शिशुओं (Newborn Babies) एवं माताओं (Mothers) की सुविधा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं (Health Facilities) के उद्देश्य से आईडीबीआई बैंक, गाजीपुर द्वारा सीएसआर फंड (CSR Fund) के अंतर्गत निर्मित ब्रैस्ट फीडिंग कॉर्नर (Breast Feeding Corner), ट्रायेज रूम (Triage Room) एवं हैंड वॉश बेसिन (Hand Wash Basin) का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह पहल महिला एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद, गाजीपुर की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल जी उपस्थित रहीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कुमार गुप्ता, डीजीएम-रीजनल हेड (DGM-Regional Head), आईडीबीआई बैंक, वाराणसी, प्रवीण राय, शाखा प्रबंधक (Branch Manager), आईडीबीआई बैंक, गाजीपुर, डॉ. प्रतिपाल, विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग विभाग (Head of Department, Gynecology), डॉ. उमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (Chief Medical Superintendent) तथा डॉ. (प्रो.) आनंद मिश्रा, प्राचार्य (Principal), महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गाजीपुर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सरिता अग्रवाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि गाजीपुर मेडिकल कॉलेज निरंतर प्रगति (Continuous Progress) के पथ पर अग्रसर है और यहां स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर दिन-प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्रैस्ट फीडिंग कॉर्नर के निर्माण से महिलाओं की प्राइवेसी (Privacy) सुनिश्चित होगी और माताएं सुरक्षित, स्वच्छ एवं आरामदायक वातावरण (Safe & Comfortable Environment) में अपने नवजात शिशुओं को स्तनपान करा सकेंगी। यह सुविधा माताओं के आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगी और शिशुओं के पोषण (Nutrition) में सहायक होगी।

वहीं, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. (प्रो.) आनंद मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (Maternal & Child Health) को सुदृढ़ करना संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि आईडीबीआई बैंक द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से स्थापित यह ब्रैस्ट फीडिंग कॉर्नर, ट्रायेज रूम और हैंड वॉश बेसिन मरीजों को बेहतर, स्वच्छ और मानवीय (Human-Centric) स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इससे महिला चिकित्सालय में आने वाली माताओं और नवजात शिशुओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और उपचार प्रक्रिया अधिक प्रभावी होगी।

आईडीबीआई बैंक के डीजीएम मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि बैंक सामाजिक दायित्व (Corporate Social Responsibility) के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन सुविधाओं से महिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर अनुभव मिलेगा और स्वच्छता (Hygiene) व प्राथमिक उपचार (Primary Care) की व्यवस्था और मजबूत होगी।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यों के लिए सहयोग बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। यह आयोजन गाजीपुर जिले में स्वास्थ्य अवसंरचना (Health Infrastructure) के विकास की दिशा में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button