गाजीपुर में भव्य रूप से मना उत्तर प्रदेश दिवस 2026, “विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत” थीम पर हुआ आयोजन

Report By : आसिफ अंसारी
गाजीपुर। जनपद गाजीपुर में 24 जनवरी 2026 को ‘उत्तर प्रदेश दिवस 2026’ (Uttar Pradesh Day 2026) का भव्य और गरिमामय आयोजन ऑडिटोरियम हॉल (Auditorium Hall) में किया गया। यह आयोजन “विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत” (Developed Uttar Pradesh–Developed India) की थीम पर आधारित रहा, जिसका उद्देश्य प्रदेश की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और सांस्कृतिक विरासत को आमजन के समक्ष प्रस्तुत करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जीत सिंह खरवार (माननीय उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग) द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी गाजीपुर अविनाश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में जनपद एवं प्रदेश में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं (Public Welfare Schemes) को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर आम नागरिकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। विशेष रूप से ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (One District One Product – ODOP) योजना के अंतर्गत गाजीपुर के स्थानीय हस्तशिल्प और उत्पादों को प्रदर्शित किया गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करना तथा आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) की दिशा में जनपद की भूमिका को रेखांकित करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों (Cultural Performances) ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनाया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत (Cultural Heritage), लोक कला और परंपराओं पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर सम्मान समारोह (Felicitation Ceremony) का भी आयोजन किया गया। मिशन शक्ति (Mission Shakti) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पुलिस कर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें महिला उपनिरीक्षक श्वेता कुमारी (PNO 192306010) तथा महिला आरक्षी नेहा पाण्डेय (PNO 212300859) शामिल रहीं। इस सम्मान के माध्यम से महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) और सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन प्रदेशवासियों में ‘उत्तर प्रदेशीय’ होने के गौरव (Pride of Uttar Pradesh) की भावना को मजबूत करता है। यह दिन प्रदेश की विकास यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंच रही हैं और उत्तर प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, नगर पालिका परिषद गाजीपुर की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, विधायक गाजीपुर बेदी राम, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह “चंचल”, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।





