पाठा से कर्वी तक गूंजा इंसाफ का शोर, आयुष हत्याकांड पर उबाल, कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभाओं में फांसी व सख्त कार्रवाई की मांग

Report By : संजय साहू चित्रकूट

चित्रकूट : बरगढ़ थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी अशोक केशरवानी के 13 वर्षीय पुत्र आयुष उर्फ छोटू की निर्मम हत्या (Brutal Murder) के बाद पूरे जिले में आक्रोश (Public Anger) लगातार बढ़ता जा रहा है। इस जघन्य घटना को लेकर पाठा क्षेत्र से लेकर कर्वी तक एक ही स्वर में न्याय (Justice) की मांग गूंज रही है। सोमवार को पाठा क्षेत्र में जहां सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च (Candle March) निकालकर हत्यारों को फांसी देने की मांग की, वहीं 26 जनवरी को कर्वी में व्यापारियों ने श्रद्धांजलि सभा (Tribute Meeting) आयोजित कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की आवाज बुलंद की।

पाठा क्षेत्र में बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा (Bundelkhand Mukti Morcha) के आह्वान पर यह उग्र विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। अधिवक्ता प्रखर पटेल और समाजसेवी मुकेश कुमार के नेतृत्व में बजरंग इंटर कॉलेज सपहा से सैकड़ों महिला, पुरुष, बच्चे और युवा हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर पैदल मार्च करते हुए आगे बढ़े। “हत्यारों को फांसी दो” और “मासूम आयुष को इंसाफ दो” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। यह कैंडल मार्च गिरधार बाबा मड़ैयन मोड़ पर पहुंचकर संपन्न हुआ, जहां आयुष के चित्र पर पुष्पांजलि (Floral Tribute) अर्पित की गई और दो मिनट का मौन (Silence) रखकर दिवंगत बालक को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर अधिवक्ता प्रखर पटेल ने कहा कि आयुष की हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है और ऐसे अपराधियों के लिए केवल फांसी की सजा (Death Penalty) ही न्यायसंगत है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा। वहीं समाजसेवी मुकेश कुमार ने मांग की कि हत्या में शामिल आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) की जाए, पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा (Security), शस्त्र लाइसेंस (Arms License) और उचित मुआवजा (Compensation) दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक बचे हुए अपराधियों पर सख्त कदम नहीं उठाए जाते, बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा शांत नहीं बैठेगा।

उधर, 26 जनवरी को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन (National Jan Udyog Vyapar Sangathan) की ओर से कर्वी स्थित संगठन कार्यालय, शंकर बाजार में आयुष की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रखकर नम आंखों से आयुष को श्रद्धांजलि दी। माहौल पूरी तरह गमगीन रहा और हर चेहरा आक्रोश व पीड़ा को दर्शा रहा था।

संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शानू गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी पुत्र आयुष की सुनियोजित और बेरहमी से की गई हत्या (Planned Brutal Killing) अत्यंत हृदयविदारक है। उन्होंने मांग की कि शेष आरोपी इरफान को भी मृत्युदंड (Capital Punishment) दिया जाए, पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) से दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए तथा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई और अन्य दोषियों की पहचान नहीं की गई, तो व्यापार संगठन अपना आंदोलन और तेज करेगा।

दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक (Local Citizens), व्यापारी, समाजसेवी और युवा शामिल हुए। पूरे जिले में आक्रोश का माहौल है और हर ओर से एक ही आवाज उठ रही है कि मासूम आयुष को जल्द से जल्द इंसाफ मिले। जनभावनाएं यह स्पष्ट संकेत दे रही हैं कि अब लोग केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस और कठोर कार्रवाई (Strict Action) चाहते हैं।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button