प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने गाजीपुर में धूमधाम से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस, पत्रकारिता के मूल्यों पर दिया गया बल

Report By : आसिफ अंसारी
गाजीपुर : प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (Progressive Rural Journalists Association) द्वारा गाजीपुर के मिश्रबाजार स्थित कार्यालय परिसर में रविवार को देश का 77वां गणतंत्र दिवस (77th Republic Day) पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकारों एवं सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण (Flag Hoisting) किया गया, जिसके साथ ही परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया।
ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित सभी पत्रकारों एवं सदस्यों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान (National Anthem) का गायन किया और भारत की एकता, अखंडता एवं भारतीय संविधान (Indian Constitution) के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) की मजबूती और संविधान में निहित मूल्यों—स्वतंत्रता (Freedom), समानता (Equality), न्याय (Justice) और बंधुत्व (Fraternity)—का प्रतीक है, जिन्हें प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकारिता (Rural Journalism) की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों की समस्याएं, आम जनता से जुड़े मुद्दे और जमीनी सच्चाई को समाज और शासन तक पहुंचाना पत्रकारों का अहम दायित्व है। निष्पक्ष (Impartial), निर्भीक (Fearless) और तथ्यपरक पत्रकारिता ही लोकतंत्र की नींव को मजबूत करती है और समाज को सही दिशा देने का कार्य करती है।
संगठन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदैव जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल समाचारों का प्रकाशन नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव (Positive Change) लाने के लिए सच को सामने लाना है। भविष्य में भी संगठन इसी सिद्धांत पर कार्य करते हुए पत्रकारों के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहेगा।
वरिष्ठ पत्रकारों ने युवा पत्रकारों (Young Journalists) से संविधान की मर्यादा बनाए रखने, लोकतांत्रिक मूल्यों (Democratic Values) को सुदृढ़ करने और राष्ट्र निर्माण (Nation Building) में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग (Digital Era) में पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है, जहां सूचना की सत्यता और विश्वसनीयता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने देश की प्रगति, शांति और समृद्धि (Peace & Prosperity) की कामना की। आयोजन सौहार्दपूर्ण, अनुशासित और प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ, जिसने पत्रकारों को अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद पांडे, जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, सुनील गुप्ता, प्रभाकर सिंह, सुनील सिंह, मोहन तिवारी, विनीत कुमार दुबे, मनोज सिंह, रतन कुमार, विक्की, अरुण तिवारी, शिवेश तिवारी (भोलू), डॉ. शरद वर्मा, प्रमोद सिन्हा, आसिफ अंसारी, रिजवान अंसारी सहित अनेक पत्रकार एवं संगठन के सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।





