गणतंत्र दिवस पर साहित्य का उत्सव, ‘यूसुफ़पुर–मुहम्मदाबाद के अदबी गौहर’ पुस्तक का भव्य विमोचन, देशभर के कलमकारों ने बिखेरी साहित्यिक चमक

Report By : आसिफ अंसारी

गाजीपुर : गणतंत्र दिवस (Republic Day) के पावन अवसर पर महुवाबाग स्थित प्रधान डाकघर परिसर रविवार को साहित्य, संस्कृति और इतिहास के अद्भुत संगम का साक्षी बना। इस अवसर पर सरफ़राज़ अहमद आसी द्वारा लिखित पुस्तक “यूसुफ़पुर–मुहम्मदाबाद के अदबी गौहर” का भव्य विमोचन (Book Launch) समारोह आयोजित किया गया। यह पुस्तक मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र से जुड़े उन लेखकों, कवियों, शायरों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन और साहित्यिक योगदान को समर्पित है, जिन्होंने इस अंचल को अदबी पहचान दिलाई।

समारोह की अध्यक्षता वाराणसी के पूर्व प्रधानाचार्य आबिद सलेमपुरी (Former Principal) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अफीम फैक्ट्री गाजीपुर के महाप्रबंधक दौलत कुमार (IRS) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुहम्मदाबाद नगर पालिका के चेयरमैन रईस अहमद (Chairman) की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि यह कृति केवल साहित्यिक संग्रह नहीं, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर (Cultural Heritage) है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक साबित होगी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज़फर असलम और प्रधान डाक अधीक्षक मासूम रज़ा राश्दी (Senior Superintendent of Post Office) ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान शेषनाथ राय, एम.ए.एच. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ख़ालिद अमीर सहित कई गणमान्य नागरिकों और साहित्यिक हस्तियों का स्वागत पुष्पगुच्छ (Bouquet) भेंट कर किया गया। लेखक सरफ़राज़ अहमद आसी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुस्तक वर्षों के शोध और क्षेत्र के साहित्यिक इतिहास को सहेजने का प्रयास है, जिससे यूसुफपुर और मुहम्मदाबाद की अदबी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी।

पुस्तक विमोचन के पश्चात दिवंगत साहित्यकार डॉ. मधुर नज्मी मुहम्मदाबादी की स्मृति में अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन (All India Mushaira & Kavi Sammelan) का आयोजन किया गया। इस साहित्यिक महफिल में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 40 से अधिक कवियों और शायरों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुशायरे में फ़राज़ अदीबी, अशोक कुमार दीप, आलम ग़ाज़ीपुरी, डॉ. साजिद ग़ाज़ीपुरी, आसी यूसुफ़पुरी, अंसार पैकर, अय्यूब सैफ़ी सलेमपुरी, कामरान आदिल, मिथिलेश गहमरी और चंचल यूसुफ़पुरी जैसे चर्चित नाम शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में मासूम रज़ा राश्दी ने सभी अतिथियों, कवियों, शायरों और साहित्यप्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बाहर से आए साहित्यकारों को अपने आवास पर स्वरुचि भोज (Dinner Invitation) के लिए आमंत्रित कर सम्मानपूर्वक विदा किया। इस साहित्यिक आयोजन में नगर के बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी, पत्रकार (Media Persons) और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे, जिससे पूरा परिसर अदबी रंग में रंगा नजर आया।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button