*विक्टर पब्लिक स्कूल में भारत रत्न लता जी को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई*
*भारत रत्न स्वर कोकिला लता जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति-अल्पना केसरवानी*
*इटावा।स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को विक्टर पब्लिक स्कूल भरथना के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर एवं मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।*
*इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना केसरवानी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश की शान भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है,वे सभी संगीत साधकों के लिए प्रेरणा स्रोत थीं, उनकी उपलब्धियों की गिनती नहीं की जा सकती,उन्होंने लगभग पांच से छः हजार गीत पैंतीस भाषाओं में गाये है,उनको अनगिनत अवार्ड प्राप्त हुये,जिनमें पद्म भूषण,पदम विभूषण,भारत रत्न,दादा साहब फाल्के सम्मान आदि उल्लेखनीय हैं।इसके साथ साथ वो एक कट्टर देशभक्त भी थीं अनेकों अवसर पर उनका देशप्रेम झलकता था उन्होंने “ए मेरे वतन के लोगों” गीत गाकर सभी देशवासियों का दिल जीत लिया था।*
*इस अवसर पर प्रबंधक रोहन सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसी विभूति का हमारे देश में जन्म लेना हम सभी का सौभाग्य है,हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे