*औरैया,महाविद्यालय के छात्रों को मतदान हेतु प्रेरित किया*
*रामकुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय में वत्स कार्यक्रम का आयोजन*
*फफूँद,औरैया।* स्वीप कार्यक्रम के तहत डीएम के निर्देशन पर जिले भर में मतदाता जागरूकता हेतु शिक्षकों द्वारा वत्स कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।मंगलवार को श्री राम कुमार ज्ञान देवी भारतीय महाविद्यालय में वत्स कार्यक्रम के तहत युवा छात्र मतदाताओं को जागरूक किया गया और उनको मतदाता शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में तमाम छात्र और विद्यालय का स्टाफ भी शामिल हुआ। महाविद्यालय में आयोजित वत्स कार्यक्रम में कार्यक्रम आयोजक संकुल शिक्षक मुहीत सिद्दीकी ने छात्रों को बताया कि डीएम सुनील कुमार वर्मा के निर्देशन पर राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मनीष कुमार के मार्गदर्शन में जिले भर में विज्ञान शो के जरिए लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।उन्होंने साइंस शो के जरिए अन्धविश्वास का खंडन करते हुए उत्साह के साथ ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु प्रेरित किया।कहा कि लोकतंत्र में महिला व पुरुष दोनों की बराबर भागीदारी होना चाहिए और बिना लोभ लालच के मतदान करना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य सैयद सुल्तान अहमद व प्रबंधक मुकेश कुमार भारतीय ने सब छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई।मौके पर सहयोग के रूप में संकुल शिक्षक मुहम्मद मुर्शिद व विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद