Friday , November 22 2024
Breaking News

औरैया,बूथ नहीं तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने किया ऐलान*

*औरैया,बूथ नहीं तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने किया ऐलान*

*रूपपुर गांव में विद्यालय व पंचायत घर होने के बावजूद कटरा मजरे में बनाये गये बूथ का ग्रामीण कर रहे विरोध*

*बिधूना,औरैया।* विकासखंड बिधूना ब्लाक का गांव रूपपुर सहार खुद में ग्राम पंचायत है। जहां के मतदाताओं को पहले पास के ही गांव बसंतापुर्वा में बनी साधन सहकारी समिति के बूथ पर मतदान करने जाना पड़ता था। रूपपुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन है, और ग्रामीणों की पिछले लम्बे समय से गांव में बूथ बनाये जाने की मांग कर रहे हैं।
इस बार 12 सौ से अधिक मतदाताओं वाले बूथों को विभाजित कर नये बूथ बनाये हैं, जिस कारण विधानसभा क्षेत्र में पहले 391 के मुकाबले अब 470 बूथ हो गये हैं। बूथ बढ़ाने की प्रक्रिया के दौरान रूपपुर सहार पंचायत की प्रधान साधना भदौरिया के प्रतिनिधि बीरू भदौरिया सहित ग्रामीणों ने गांव में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय या पंचायत भवन में बनवाये जाने की लिखित रूप से मांग भी की गयी थी। जिसके ‌बावजूद राजनीति दबाव के चलते बूथ रूपपुर में न बनाकर उसके ‌मजरा कटरा में बने आंगनबाड़ी केन्द्र में बना दिया गया है। जिससे रूपपुर के ग्रामीणों में खासी नाराजगी है और उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि वह एक किलोमीटर पैदल चलकर कटरा‌ गांव में वोट डालने नहीं जायेंगे। बताया कि बूथ संख्या 252 में रूपपुर गांव में 385 जबकि कटरा गांव में 315 ही मतदाता हैं। बताया गया कि जिस आंगनबाड़ी केन्द्र को बूथ बनाया गया है वह अभी तक हैंडओवर भी नहीं हुआ है। जहां पर न शौचालय बना, न पानी की व्यवस्था है। रूपपुर के ग्रामीणों राजेंद्र सिंह कुशवाह, रमेश सिंह सेंगर, चंद्रपाल सिंह भदौरिया, विक्की भदौरिया, बृजभान सिंह, राधेश्याम बाथम, बाबूराम बाथम, प्रकाश चंद्र दोहरे, श्रीपाल दोहरे, शिव कुमार दोहरे, रामअवतार शर्मा, महेश शर्मा, विजय सेंगर व गोविंद प्रताप कुशवाह ने नये बनाये गये बूथ का विरोध करते हुए कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व पंचायत घर होने बाद भी हमारे गांव में बूथ नहीं बनाया है। इसलिए वह लोग कटरा गांव में वोट डालने नहीं जायेंगे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *