Friday , November 22 2024
Breaking News

इटावा जिला विद्यालय निरीक्षक ने टीकाकरण की संभाली कमान,जनपद ने पाया प्रदेश में प्रथम स्थान*

*जिला विद्यालय निरीक्षक ने टीकाकरण की संभाली कमान,जनपद ने पाया प्रदेश में प्रथम स्थान*

*विद्यालयों में चिन्हित छात्र- छात्राओं की पहली डोज 100 फ़ीसद*

*इटावा* जनपद इटावा में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के स्कूली छात्र-छात्राओं को पहली डोज शत प्रतिशत लगाई जा चुकी है।प्रदेश में छात्र छात्राओं के टीकाकरण के लिए जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने में अहम भूमिका निभाने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा की अहम भूमिका रही है। *डीआईओएस राजू राणा की कार्यशैली बहुत ही उत्तम है और उनके विशेष योगदान से ही विद्यालयों में टीकाकरण शत प्रतिशत हो पाया इसके लिए मैं उनको हार्दिक बधाई देता हूं।यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भगवान दास का।*

*जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस)राजू राणा ने बताया* कि यह हर्ष की बात है कि जिलाधिकारी श्रुति सिंह के कुशल निर्देशन में हमने जनपद के विद्यालयों में चिन्हित 80,247 छात्र-छात्राओं के टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया।इस सफलता के पीछे सभी विद्यालय प्रबंधन की मेहनत और जन जागरूकता का बहुत बड़ा योगदान है।इसलिए सर्वप्रथम मैं सभी विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाचार्यों को हृदय से बधाई देता हूं जिन्होंने मौसम खराब होने के बाद भी टीकाकरण की रफ्तार को धीमे नहीं पड़ने दिया।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ उचित समन्वय स्थापित कर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.श्रीनिवास के सहयोग से समय-समय पर सुनियोजित रणनीति बनाई गई और क्रमबद्ध ढंग से विद्यालयों में छात्र- छात्राओं का टीकाकरण कराया गया। जहां समस्या आती वहां पर विद्यालय प्रशासन को उचित निर्देशन और मार्गदर्शन दिया गया जिसके परिणाम स्वरूप जनपद में छात्र-छात्राओं का टीकाकरण सुचारू रूप से चल सका।
*डीआईओएस ने बताया* कि 100 फीसद टीकाकरण लक्ष्य पूर्ण करने में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की टीमों ने बेहतर काम किया है इसलिए मैं सभी के कार्यों की सराहना करता हूं।भविष्य में भी उनके इसी सहयोग की अपेक्षा रखता हूं। उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी स्कूल प्रबंधन ने टीकाकरण में बहुत ही उत्कृष्ट योगदान दिया लेकिन कुछ विद्यालयों से विशेष योगदान मिला *जनता इंटर कॉलेज बकेवर, हिंदू विद्यालय जसवंतनगर,सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर* ने टीकाकरण को रफ्तार देने में विशेष रूप से अच्छा योगदान प्रदान किया।
*राजू राणा ने कहा* कि जिस प्रकार जनपद में पहली डोज समय अनुसार 100 फीसद लगाई जा चुकी है उसी तरह दूसरी डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ सुनियोजित तरीके से रणनीति तैयार कर विद्यालयों में टीकाकरण को पूर्ण किया जाएगा।*उन्होंने बताया* कि समय-समय पर सभी विद्यालय प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर उचित निर्देश प्रदान किए जाएंगे जिससे टीकाकरण बाधित ना हो और दूसरी डोज भी शत प्रतिशत लगाई जा सके इसके लिए हम तत्पर रहेंगे।
*राजू राणा ने कहा* कि मैं उन सभी अभिभावकों को भी बधाई का पात्र मानता हूं जिन्होंने खराब मौसम होने पर भी बच्चों को विद्यालयों में लाकर टीकाकरण कराया और पूरा सहयोग प्रदान किया।मैं अपील करता हूं बच्चों को दूसरी डोज लगवाने के लिए भी अभिभावक पूर्ण सहयोग प्रदान करें और बच्चों के टीकाकरण को पूर्ण करवाएं।उन्होंने कहा कि आगामी समय में होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं का टीकाकरण करवाना आवश्यक है जिससे अभिभावक भी बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति आश्वस्त होगें और उन्हें बच्चों को परीक्षा में भेजने के लिए किसी भी तरह कि कोई परेशानी नहीं होगी

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *