औरैया-
*बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती की औरैया भदौरा रैली में उमड़ी भीड़ कही बिगाड़ न दे सपा भाजपा का चुनावी समीकरण*
*”बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा पूंजीपतियों के दम पर नहीं अपने कार्यकत्र्ताओं की मेहनत से चुनाव जीतती है। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा सरकार में आने के बाद उनकी चाल और चरित्र दोनों ही बदल जाता है।*
*मौके पर भारी संख्या में भीड़ देख बसपा सुप्रीमो खुश नजर आई*
*दूरदराज एवं कई गांवों से एकजुट हुए लोगों ने बसपा सुप्रीमो की बातों को ध्यान से सुना*
*बसपा सुप्रीमो मायावती ने औरैया की बिधूना विधानसभा छेत्र के भदौरा में जनसभा को संबोधित किया। आयोजित जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सपा ,कांग्रेस और भाजपा ने पूंजीपतियों का विकास किया है, लेकिन बसपा ने भूमिहीनों को भूमि दी। दलित और पिछड़ों को आगे बढ़ाया है*
*मायावती ने कहा कि चार बार के शासन में हमने हिंदु मुस्लिम दंगे नहीं होने दिए। बसपा सुप्रीमो के पूरे भाषण में सोशल इंजीनियरिंग की झलक दिखी। कहा, सत्ता में आए तो हर वर्ग को रोजी रोटी मिलेगी।*
*दिग्गजों के बिना भी भीड़ देखकर बसपाई गदगद*
*बसपा में इस समय दिग्गजों का अभाव है। बसपाई सिपहसालार लगातार बसपा को छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं, पर इस रैली में उमड़ी भीड़ से बसपा में जबरदस्त उत्साह है। को-ऑर्डिनेटरों , जिलाध्यक्ष तथा संगठन के लोगों ने जो भीड़ जुटाई उससे बसपाई खुश हैं। मायावती ने भी इस भीड़ के जरिए विपक्षियों पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी।*
*सुश्री मायावती ने भावनात्मक अपील करते हुए चुनाव में काशीराम और बाबा साहेब आंबेडकर की भावनाओं को ध्यान में रखकर वोट करने की अपील की। मायावती ने सपा ,भाजपा और कांग्रेस को मंच से ललकारते हुए प्रदेश की बदहाली के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।*