समाजवादी गठबंधन की अब प्रदेश में आंधी:शिवपाल
—————–
*10 घंटे नुक्कड़ और संपर्क सभाएं
*प्रदेश में अखिलेश राज आना तय
*पहले दिन से 300 यूनिट बिजली फ्री
जसवंतनगर(इटावा)। दिन रविवार का और मौसम भी बसंती बयार से लबरेज। ऐसे में प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव ने जोरदार लहजे में भाजपा को ललकारा और कहा कि अब उनके 5 सालों के जंगलराज का सफाए का समय आ गया है। इन विधानसभा चुनावों अखिलेश यादव प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रहे हैं।प्रदेश में सपा गठबंधन की आंधी पूरे जोरशोर से चल रही है।
शिवपाल सिंह ने जसवंतनगर कस्बे में आज दिन भर नुक्कड़ सभाएं कीं। एक के बाद एक मोहल्ले और चौराहे पर वह पहुंचे और संबोधित कर गठबन्धन करने से लेकर अखिलेश यादव के नेतृत्व और संकल्प पत्र पर चर्चा की।
वह सुबह 9 बजे ही नगर में पहुंच गए और लुदपुरा तिराहा से सम्पर्क शुरू किया। मोहन मढैया, लुदपुरा टीचर्स कॉलोनी, खटीक मोहल्ला-लोहामंडी, जैन मोहल्ला, इमली फक्कड़पुरा, कटरा खूबचंद, गुलाबबाड़ी, तिराहा, अहीरटोला, कोठी कैस्त आदि में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। लोगों से उनपर अपना स्नेह कायम रखने की अपील के साथ रिकार्ड अंतर से जीत की अपील की।व्यक्तिगत संपर्क के तहत माया राम यादव, सलीम टालवाले, सत्यनारायण शंखवार, रामशंकर जाटव एडवोकेट, डॉ कन्हैया लाल शाक्य, गंगा सिंह शाक्य, विमल शंखवार, मोहम्मद एहसान, विमल जैन, भगीरथ करू, श्रीपति चेयरमेन, ब्राह्मण समाज नेता ऋषिकांत चतुर्वेदी के घरों पर दस्तक दी।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा घोषित प्रसपा के सारे प्रत्याशी अब दिल से सपा गठबन्धन के प्रचार में जुटे हैं।उनका लक्ष्य भाजपा का तख्तापलट औऱ अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना है। चुनाव में पश्चिम में पहले दौर के मतदान से ही गठबन्धन की प्रचंड जीत की नींव पड़ गयी है।
नुक्कड़ और संपर्क के इस अभियान में शिवपाल सिंह यादव के संग दिन भर जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, महासचिव राजीव यादव,प्रदेश महासचिव खन्ना यादव, खादिम अब्बास,प्रदेश सचिव बल्लू यादव सत्यवती यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ सोनू, आलोक गांगलस,गोपाल गुप्ता, महंत मोहन गिरी महाराज, वेद चतुर्वेदी, माया यादव, सुभाष गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, मोहम्मद फारूक, कृष्णा यादव, व्यास चौबे, मयंक विधौलिया अशोक ठेकेदार आदि मौजूद रहे।
उनकी आज की नुक्कड़ और जनसम्पर्क सभाओं में महिलाओं में भारी जोश था। खूब इनकी भीड़ देखी गयी।