*औरैया,निष्पक्ष निर्भीक मतदान के लिए प्रशासन ने की अपील*
*रुरुगंज,औरैया।* एक ओर जहां प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे। वहीं दूसरी ओर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता को माध्यम बनाते हुए निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से विधान सभावार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। इसमें विज्ञान विषय के शिक्षक ने खास प्रयोगों के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने की पहल शुरू की है। विकासखंड अछल्दा के गांव पूर्वा दीना स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रह्लाद फुलसिंह ने वत्स प्रोग्राम को विज्ञान के प्रयोगों से जोड़ते हुए मतदाता जागरूकता का अनूठा आयाम दिया है। मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए फुलसिंह ने चावल की बोतल को चाकू से उठाने के प्रयोग को दिखाते हुए नेता चुनने की तरकीब बताई। उन्होंने कहा कि पूरे विवेक से नेताओं को चुनना ही मतदान के महापर्व को सार्थक बनाता है। भौतिकी के प्रयोग में वह दो पत्तियों को पानी में तैराते हैं। इसमें एक पत्ती को रंग चढ़ा होता है, वहीं दूसरी सामान्य रहती है। रंगीन पत्ती शंकु की दिशा में पानी में तेजी से चलती है। जबकि सामान्य पत्ती स्थिर बनी रहती है। इसके जरिये समय के साथ रंग बदलने वाले नेता को पत्तियों के इस प्रयोग से समझाया गया है।
वही दूसरी ओर विकास खंड अछल्दा के पूर्वा हरचंदी गांव प्रधानाध्यापक सतीश कुमार द्वारा साइंस शो के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया। प्लास्टिक की बोतल में चावल भर उसे उठा कर लालची भूत, बोतल रस्सी द्वारा नजर उतारने जैसी गतिविधि करके दिखाई। बताया कि पांच मिनट में नजर उतारने व पांच साल तक नजर चुराने वाले लोगों से बचे। मतदान करने की शपथ उन्होंने उपस्थिति सभी को दिलाई। शिवकुमार, बदन सिंह, रामलखन, दर्शन सिंह, बनवारीलाल राधे श्याम, पप्पू, राकेश, संजीव, गिरेंद्र, सुरेशचंद्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद