*काका कलाम क्लब ने किया विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम*
*इटावा।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विज्ञान तकनीकी तथा नवाचार को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य का कलाम विपनेट क्लब के द्वारा पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न किया गया।कार्यक्रम में भारत की वैज्ञानिक विरासत तथा प्रौद्योगिकी कौशल को प्रदर्शित किया गया।आजादी के 75वर्षों की वैज्ञानिक यात्रा तथा भविष्य के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने का यह प्रयास भारत को आत्मनिर्भर बनाने के सपने को बल प्रदान करने की बाल वैज्ञानिकों के समक्ष रूपरेखा प्रस्तुत की गई।*
*क्लब के समन्वयक हिंदू विद्यालय जसवंतनगर इटावा के भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने आधुनिक भारत के निर्माण में वैज्ञानिकों के योगदान को कहानियों कविताओं के माध्यम से तथा नवाचारों के द्वारा आनंदमई ढंग से प्रदर्शित किया।विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों योगेश,अंकित,अथर्व तथा सौम्या के द्वारा वैज्ञानिक कविता प्रस्तुत की गई,विज्ञान से सवालों के जवाब दो ध्यान से,विज्ञान के जादू जाने आकाश की दूरी कितनी।*
*संस्था के सदस्यों का विद्यालय के प्रबन्धक डॉ.कैलाश चंद्र यादव के द्वारा सम्मान किया गया तथा इटावा में वैज्ञानिक चेतना के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।