मैनपुरी -योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा
एंकर-चुनावी सभा में मंच पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मयन ऋषि की पावन धरती और महाराजा तेज सिंह को नमन किया उन्होंने कहा कि वो यहां की जनता के आभारी हूं जो आपनेआज इतना उत्साह दिखाया है
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार आज शाम 6:00 बजे खत्म हो जाएगा आप का उत्साह देखकर यह साबित होता है कि मैनपुरी की चारों सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है इसमें कोई संदेह नहीं है
आपने देखा होगा 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता चरमपर थी लेकिन इसके बाद अब दंगा नहीं होता है अगर होता भी है तो अपराधियों को उसकी भरपाई के लिए नोटिस पहुंच जाता है
अपराधी के मन में आज भय है पहले बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगती थी लेकिन आज ऐसा नहीं होता आज कावड़ यात्रा निकलती है हमने जो कहा वह करके दिखाया माफिया पहले सत्तापक्ष का संचालन करते थे उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावी आचार संहिता लगने के बाद कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कहा की बुलडोजर तो नहीं चलेगा मैंने कहा अभी बुलडोजर मरम्मत के लिए गया हुआ लेकिन 10 मार्च के बाद चलेगा
हमने 5 लाख नौकरियां दीं आज कुंभ का मेला लगता है रंगोत्सव मनाया जाता है मंदिर बनने लगा है भारत के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है आज 500 साल बाद ऐसा हो रहा है 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही दंगाइयों के मुकदमे वापस लिए गए अयोध्या में काशी में संकट मोचन के मंदिर में कचहरी में हमला होता था और इनको यही लोग बचाते थे 2017 में जब हम आए तब हमने 86 लाख नौकरियां दी 26000 करोड रुपए का कर्ज माफ किया बेटियों के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया
कोरोना काल मे न तो सपाई आये न बसपाई आए और न कांग्रेस
उन्होंने कहा कि इटावा में फिरोजाबाद में सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है मैनपुरी में भी सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिले भाजपा जो बोलती है वह करती है हमने विकास में कोई भी भेदभाव नहीं किया भाजपा को जिता देना