*मतदान प्रतिशत में होगी अभूतपूर्व बढ़ोतरी*
*समूह की महिलाओं के प्रयास सराहनीय*
इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिललाएं श्रुति सिंह, जिलाधिकारी और संतोष कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत रंगोली, रैली, पोस्टर कम्पटीशन, नुक्कड़ नाटक, शाप लगातार आयोजन कर रही है।
बृजमोहन अंबेड, उपायुक्त स्वरोजगार ने कहा कि इस बार चुनाव में मतदान प्रतिशत में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी। ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं के मतदाता जागरूकता हेतु किए गए प्रयास प्रशंसनीय है। जागरूकता अभियान के नॉडल जिला मिशन प्रबंधक विप्लव भूषण, संतोष कुशवाह , डॉ. नंदकिशोर साह, सूर्य नारायण पाण्डेय, दीपेंद्र सिंह तोमर, जीतेश श्रीवास्तव, समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक, ज्योति, शशिलाता, धर्मेन्द्र, अजय राजपूत, राहुल आईपीआरप, संध्या, रीमा, नीलू, स्तुति, प्रीती, एकता, सरिता, रुब्बी सहित समस्त समूह की दीदियां एवं सभी ग्राम पंचायत के मतदाताओं का सराहनीय योगदान मिल रहा है। सभी मतदान के दिन मतदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।