औरैया,बिधूना के बराऊ बूथ पर 112 वर्ष की बृद्धा ने डाला वोट

औरैया,बिधूना के बराऊ बूथ पर 112 वर्ष की बृद्धा ने डाला वोट

सहार,औरैया बिधूना विधान सभा के मतदान केन्द्र बराऊ पर गोधानी जिनकी उम्र 112 वर्ष हो गयी। अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गोधानी पत्नी स्व धनीराम
मतदान केन्द्र 380 बराऊ पर वोट डालने आयी तो उन्हें सभी ने बधाई दी ।
बृद्धा गोधानी के पुत्र हरसुख लाल की उम्र 80 वर्ष है। बृद्धा के चार नाती सुरेन्द्र, नरेन्द्र, गजेन्द्र, गिरेन्द्र है।सबसे छोटा नाती गिरेन्द्र वर्तमान में ग्राम पंचायत बराऊ का प्रधान है। गोधानी के कुल नौ पोते है। उनके पोतो के दो बडे पोतो की शादी हो चुकी है। बडे पोतो के भी एक एक लड़की है। बराऊ में कुल मतदान 65 प्रतिशत रहा। विकास खण्ड सहार के मतदान केन्द्र रामनगर मल्हौसी पर ईवीएम सुबह नौ बजे खराब हो गयी। जिससे मतदान दो घण्टे बाद शुरू हो सका। क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।सुबह लम्बी कतारों में मतदाता दिखाई दिए तीन बजे के बाद छुटपुट मतदान हुआ।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

Related Articles

Back to top button