औरैया,तालाब पर दबंगों ने किया कब्जा प्रशासन बेखबर

औरैया,तालाब पर दबंगों ने किया कब्जा प्रशासन बेखबर

*रुरुगंज,औरैया।* बिधूना विकास खंड के कस्बा रुरुगंज में शंकरजी मंदिर के पीछे स्थित एक तालाब पर गांव के ही दबंगो ने कब्जा कर लिया है। एक तरफ प्रशासन तालाबो के अतिक्रमण मुक्त की बात कह रहा है तो दूसरी तरफ प्रशासन की ही लापरवाही से तालाबो की दुर्गति होती जा रही है। ऐसा ही एक तालाब कस्बा रुरुगंज में मौजूद है। इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
कस्बा रुरुगंज में प्रशासन की मिली भगत से तालाब अतिक्रमण की चपेट में है। ग्रामीणों के बताया कि सरकार के कागजों में तालाब की भूमि की जगह लगभग 10 बीघा है। जो अब दबंगो के कब्जे के कारण आधा ही बचा है। पहले तालाब की जमीन पर मिट्टी डालकर झोपड़ी डाल ली उसके बाद दबंगो ने पक्का निर्माण करा लिया। हैरत की बात तो यह है कि जब भी किसी ग्रामीण ने शिकायत की तो लेखपाल ने जांच में ही मामला निपटा दिया। आज आलम यह है कि करीब 4 बीघा से अधिक तालाब पर कब्जा हो गया है। तालाब पर हो रहे कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की, जिस पर अधिकारियों ने लेखपाल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। लेखपाल ने मौजूदा स्थल पर पहुंचकर मामले पर लीपापोती कर दी। तालाब के एक चौथाई भाग पर गांव के ही दबंगो ने क्षेत्रीय लेखपाल से सांठगांठ कर के पहले झोपड़ी डालकर अतिक्रमण किया, बाद में झोपड़ी के स्थान पर पक्का निर्माण कराकर इमारत खड़ी करवा दी। इससे तालाब संकुचित हो गया है। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने फोन करके लेखपाल को सूचना दी थी कि तालाब पर गांव के एक दबंग ग्रामीण कब्जा करके मकान बना रहा है। इससे पहले भी लोगों ने झोपड़ी आदि डालकर तालाब की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी। शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचे तो अवश्य, मगर बाद में लीपापोती करके अतिक्रमणकारी दबंग से सांठगांठ कर मामला खत्म कर दिया। राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते तालाब का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है। कस्बा के लोगों ने जिलाधिकारी से तालाब पर अतिक्रमण की जांच कराकर तालाब से अतिक्रमण हटाने व दोषी राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान अलका गुप्ता ने बताया कि यह मामला राजस्व विभाग से संबंधित है। राजस्व विभाग मौके पर पंहुच कर इसकी जांच करे। जब इस संबंध में उपजिलाधिकारी बिधूना लवनीत कौर से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

Related Articles

Back to top button