Thursday , September 19 2024
Breaking News

इटावा प्रशासन ने जनहित में मानी व्यापार मण्डल की मांग

प्रशासन ने जनहित में मानी व्यापार मण्डल की मांग

नई मंडी में फल, सब्जी के व्यापारी करे निर्धारित क्षेत्र में व्यापार

इटावा। विधानसभा निर्वाचन के लिये अधिकृत की गई नई मंडी को प्रशासन ने व्यापार मण्डल की मांग को संज्ञान में लेते हुये मंडी के निर्धारित क्षेत्र को फल, सब्जी के व्यापार के लिये खोलने का निर्णय लिया है। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने बताया गुरुवार 24 फरवरी से नई मंडी के गेट नम्बर 1 के परिसर को पानी की टंकी तक फल, सब्जी आदि के खरीद बिक्री के लिये आढ़तियों, किसानों एवं व्यापारियों के लिये खोल दिया गया है। व्यापार मण्डल ने सभी आढ़तियों एवं किसानों के अपील की है वह प्रशासन द्रारा निर्धारित परिसर में बेरिकेडिंग के अंतर्गत रहते हुये अपना व्यापार करे, जिससे प्रशासनिक निर्वाचन कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आये। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के पदाधिकारियों ने एवं नई मंडी के आढ़तियों, किसानों, व्यापारियों एवं पल्लेदारों ने व्यापार मंडल की जनहित की गई मांग माने जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !