*महाशिवरात्रि के लिए तैयारियों का दौर अंतिम चरण में*
– आज से मंगलवार तक धूमधाम से मनाई जाएगी महाशिवरात्रि
– जगह-जगह लगे भंडारे व शिविरों से माहौल हुआ भक्तिमय
(डॉक्टर एस बी एस चौहान)
चकरनगर/इटावा। महाशिवरात्रि के महापर्व पर शिवभक्तों के साथ जिले भर के शिव मंदिरों में तैयारियां जोरों पर है। सोमवार को नगर के विभिन्न शिवालयों में सजावट व मंदिरों के आस पास के इलाकों में साफ सफाई का दौर चलता रहेगा। श्रृंगी ऋषि धाम से कांवड़ लेने गए शिवभक्तों के लौटने से गांव, नगर व शहर हर-हर महादेव के जयघोष से शिवमय हो गए। मंगलवार श्री श्रृंगी ऋषि धाम से कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्त सपरिवार बाबा का जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान जगह-जगह भंडारे और शिविर लगाकर प्रसाद का वितरण किए जाने की व्यवस्था जोरों पर है।शिवभक्त कांवड़ियों के उत्साह में कमी नहीं आई।गंगातट बम भोले के जयकारों से गुजांयमान रहे। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िए श्रृंगी ऋषि धाम से गंगाजल लेकर लौटेंगे, जिसके चलते आज पूरे चकरनगर क्षेत्र में कांवड़ियों की बम-बम भोले की गूंज रही।महंत भारेश्वर मंदिर भरेह ने बताया कि आज शिव भक्त कावड़ भरने के लिए श्रृंगी ऋषि धाम को रवाना हो चुके हैं जो महाशिवरात्रि पर्व काल में श्री गंगा मैया का जल लेकर भोले बाबा का जलाभिषेक करेंगे और अपनी अपनी मनोतियाँ मनाएंगे। इस अवसर में यहां पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी सुंदर व्यवस्था होती है नाना प्रकार की झांकियां भी प्रस्तुत की जातीं हैं। भगवान सिंह पुत्र रणधीर सिंह गौहानी बताते हैं की शिव भक्तों की सेवार्थ मैं अपनी कमाई का हिस्सा कांवरियों की व्यवस्था मजबूत बनाने में लगाते हैं और यह कार्य हम पुनीत कार्य मानते हुए अपने को अहोभाग्य समझते हैं कि हमारी सेवा से हमारे शिवभक्त प्रसन्न होते हैं और आज के दिन में भले ही मैं मुंबई में हूं लेकिन याद करते हैं मैं भगवान शंकर और शिव भक्तों का विशेष आभारी हूं। बाल गोविंद सिंह राजावत ,शनी सिंह राजावत, फूल सिंह निषाद ,अपरवल सिंह निषाद अलावा समूची क्षेत्र से सैकड़ों की तादाद में कावड़िए श्रद्धा और भाव के साथ जश्न मनाते हैं।
।