*औरैया,बिना बर्तन खाना बनाना सीखा-पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन – स्काउट गाइड*
*औरैया।* अपर जिलाधिकारी / जिला मुख्यामुक्त भारत स्काउट और गाइड औरैया के मार्ग निर्देशन में मनोरमा महाविद्यालय फफूंद रोड औरैया में बीएड/डीएलएड, छात्र-छात्राओं को पाँच दिवसीय ‘स्पेशल इन्ट्रोडक्ट्री कोर्स के स्काउट / गाइड का प्रशिक्षण दिया गया।जिला सचिव नीरज चौधरी ने बताया कि यह प्रशिक्षण 22 फरवरी से शुरु हुआ कैम्प में स्काउट गाइड के विभिन्न खेल व शारीरिक क्रिया कलापों के बारे में बताया गया ।
प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसमें गाँठ बन्धन बिना नर्तन के भोजन टेंट पिचिंग, ध्वज शिष्टाचार टोली निर्माण के विषय में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक के रूप में अरुण कुमार त्रिपाठी जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) पुदीप मागी जिला संगठन आयुक्त (स्काउट ) अंजना जिला संगठन आयुक्त (गाइड ) ने दैनिक जीवन में स्काउट की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्म / निदेशक डा० ए०पी० सिंह ने मुख्य अतिथि सुनील मिश्रा अध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड औरंगा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रशिक्षण में गुप्ता, विजेन्द्र सिंह कुशवाहा शेवर प्रभारी, बिनांशु तिवारी, राम कुशवाहा, कीर्ति चतुर्वेदी शादि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद