*बोल बम के जयकारे के संग ग्राम नगलातौर और जगसौरा शिव मंदिर से कांवरियों का जत्था निकला,लगे भोले बाबा के जयकारे*
जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम नगला तौर में स्थित गमा देवी-शिव मंदिर से शिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष कांवरिया जल चढ़ाने के लिए जाते हैं। एक सैकड़ा भक्तों द्वारा कांवरियों का जत्था जल चढ़ाने के लिए जब गांव निकलता है। तो गांव के लोग उनकी विदाई धूमधाम से करते हैं। कांवरिया भी बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर रवाना होते हैं। नगलातौरऔर जगसोरा गाँव से रवाना होकर श्रृंगिरामपुर और सोरों से कांवरिया जल लेकर कुछ लोग बटेश्वर मंदिर में और कुछ लोग अपने अपने गाँव में स्थिति शिवालयों में जाकर जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए तो भक्तों ने कंन्धे पर कांवर रख पूरे गांव में यात्रा निकाली। इसके बाद बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। उनका जगह-जगह स्वागत सत्कार भी किया गया। उन्हें हलवा और चने का प्रसाद खिलाया गया। विदाई में डीजे की धुन पर भक्त खूब झूमें। इस दौरान,रामेन्द्र पाठक, गोलू मिश्रा, सोमवीर,गोविन्द,पवन तिवारी, विनीत पिंचु ठाकुर, गिरजा शंकर टीटू पंडित, रामवीर शर्मा, अमलेश कुमार, सुबोध बाथम, सचिन राठौर, महिला कमलेश कुमारी पांडे, अभिषेक, राम शंकर व तमाम भक्त धाम के लिए रवाना हुए।