भरथना बम भोले के गगनभेदी उदघोष के साथ दो दर्जन से ज्यादा युवा शिवभक्त कांवर लेकर श्रंगीरामपुर रवाना हुए।

भरथना

बम भोले के गगनभेदी उदघोष के साथ दो दर्जन से ज्यादा युवा शिवभक्त कांवर लेकर श्रंगीरामपुर रवाना हुए।

रविवार को नगर के मोहल्ला पुराना भरथना के संजीव राठौर,शिवम सविता,दुर्गेश राठौर,नीरज शर्मा,सुनील बाथम,राजकुमार,रंजन सक्सेना,विनोद,अमर सिंह,सत्यकुमार आदि आस्थावान युवा शिवभक्त महाशिवरात्रि पर्व पर फर्रुखाबाद में स्थित श्रंगीरामपुर में कांवर चढ़ाने को रवाना हुए, रवाना होने से पहले सभी कांवरियों ने मोहल्ले में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई बाद में उनके परिजनों व मोहल्लावासियों ने माल्यार्पण कर सकुशल वापसी की कामना की गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने बम भोले के गगनभेदी उद्घोष लगाकर आस्था प्रकट की।

श्रृंगीरामपुर जाने वालों में नंदलाल,पुष्पेंद्,कन्हैया,अँजेश,राजेंश,सुभाष,रवि,रजत,नितिन,विपिन,आदित्य,आर्यन,आकाश,शरद,दीपू,महेश,सोनू,शिवा व विशाल आदि भी शामिल रहे।

फ़ोटो

Related Articles

Back to top button