गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो लोगों को प्लॉट और फ्लैट दिलवाने के नाम पर ठगी करता था, पुलिस ने इस मामले में 100 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी राजकुमार जैन और उसके 4 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
लोगों को घर दिलवाने के नाम पर यह आरोपी फर्जी डायरेक्टर बनकर पहले नकली दस्तावेज तैयार करता था, और फिर लोगों को फ्लैट, प्लाट और उंची ब्याजदर देकर पैसे के निवेश का लालच देकर उनसे पैसे ले लेता था.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 29 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं, जिसमें धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है. दरअसल, आरोपी राजकुमार जैन का परिवार इस ठगी में उसका साथ देता था.
पांच लोगों की गिरफ्तारी में राजकुमार जैन के बच्चे और उसकी पत्नी भी शामिल है. पुलिस ने फर्जी सिटिजनशिप कार्ड के साथ ही इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, चार लैपटॉप, 5 फोन बरामद किए है.